सरकारी अस्पताल में अंधाधुंध फायरिंग, एक युवक घायल
गोलियों की गूंज से दहशत का माहौल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सदर अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में नौतन थाना क्षेत्र के आलोक तिवारी नामक युवक को दो गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और एसटीएफ की तत्परता से आरोपी को तुरंत दबोच लिया गया।घटना के बाद से अस्पताल परिसर और आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
महिला वॉशरूम में हथियार लोड कर की गोलीबारी
चश्मदीदों ने बताया कि अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों के बीच अचानक भगदड़ मच गई, जब एक युवक महिला वॉशरूम में घुसा और अपनी पिस्टल लोड कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। इस हमले में आलोक तिवारी को गोली लग गई। अस्पताल के सुरक्षा गार्डों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फायरिंग करता रहा।
इसी दौरान मुख्य गेट के पास गश्त कर रही एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से हमलावर को धर दबोचा। गनीमत रही कि फायरिंग के दौरान आरोपी की बंदूक में गोलियां खत्म हो गईं,जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
सद्दाम मियां के सरेंडर से जुड़ा है मामला?
इस फायरिंग कांड के पीछे कुख्यात अपराधी सद्दाम मियां से जुड़ा कनेक्शन होने की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, बड़हरिया के इनामी अपराधी सद्दाम मियां ने इसी दिन कोर्ट में सरेंडर किया था और उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था।
इसी दौरान फायरिंग की यह घटना घटी, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि कहीं हमलावर का मकसद सद्दाम मियां को मारना तो नहीं था। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अभी तक कोई स्पष्ट संबंध सामने नहीं आया है।
आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार सीवान एसपी ने बताया कि पुलिस को सदर अस्पताल में गोली चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद नगर थाना की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अरबाज आलम (पिता नौशाद आलम, निवासी सिधवल, थाना हुसैनगंज जिला सीवान) के रूप में हुई है।
उसके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि आरोपी को जब अस्पताल में अवैध हथियार के साथ देखा गया, तो लोगों ने शोर मचाया। पकड़े जाने के डर से उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे आलोक तिवारी घायल हो गया।
फायरिंग से मचा हड़कंप
अस्पताल में खुलेआम फायरिंग की इस घटना ने सीवान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर जहां शहर में एसटीएफ की तैनाती रहती है, वहीं दूसरी ओर एक अपराधी का खुलेआम हथियार लेकर अस्पताल में प्रवेश करना और फायरिंग करना पुलिस प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जांचने का प्रयास कर रही है कि वह किन उद्देश्यों से हथियार लेकर अस्पताल में पहुंचा था। क्या यह हमला किसी आपराधिक साजिश का हिस्सा था या फिर कोई व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण अंजाम दिया गया? इन सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
सीवान का कुख्यात शूटर सद्दाम हुसैन कोर्ट में किया सरेंडर
दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होने वाला है?
नक्सलवाद को ही जड़ से उखाड़ने की तैयारी में सरकार
कटवार को हराकर फाइनल में पहुंची चन्दौली एलेवेन की टीम
कुंभ मेला में 45 करोड़ श्रद्धालु 29 दिनों में ही लगा चुके है डुबकी