मीडिया को दी जाएगी विधानसभा समितियों के जिलों के भ्रमण की सूचना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि विधानसभा की विभिन्न समितियों के जिलों के भ्रमण के दौरान अथवा पूर्व में मीडिया को सूचना दी जाएगी ।
बिहार विधानसभा प्रेस सलाहकार समिति की बैठक के दौरान नवबिहार टाइम्स के संपादक कमल किशोर ने इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया कि विधानसभा की समिति जिलों में भ्रमण कर लौट जाती है और इसकी कोई सूचना मीडिया को नहीं दी जाती है जिससे मीडिया के माध्यम से आम जनता को यह पता नहीं चल पाता है कि विधानसभा की कौन समिति आई और उन्होंने इस दौरान जनहित में कौन कार्य किया ।
अगर विधानसभा समिति के जिलों के भ्रमण की सूचना जिला प्रशासन अथवा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के माध्यम से संबंधित जिला के पत्रकारों को दी जाएगी तो इससे सकारात्मक कवरेज हो सकेगा ।
इस आलोक में विधानसभा अध्यक्ष ने तत्काल विधानसभा के अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि जिलों में भ्रमण पर जाने वाली समितियों के भ्रमण कार्यक्रम की सूचना संबंधित जिला प्रशासन के माध्यम से मीडिया तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए
यह भी पढ़े
भगवानपुर की बीटेक की छात्रा का पूना में सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में मातम
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में ‘ट्विनिंग ऑफ स्कूल’ कार्यक्रम का सफल आयोजन
कृषि विभाग के दो भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसानों से ले रहे थे नजराना अब पुलिस ने दबोचा
कृषि विभाग के दो भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसानों से ले रहे थे नजराना अब पुलिस ने दबोचा

