सारण के नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन को विस अध्यक्ष ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक/छपरा (बिहार):

शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह – 2025 में जिले के बनियापुर प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी के नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन को उनके नवाचारी शैक्षणिक गतिविधि, शिक्षा में रचनात्मक योगदान, सामाजिक जागरूकता सहित अन्य कार्यों के लिए बिहार विधान परिषद के उपसभागार में बिहार विधानसभा के माननीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम कुमार जी की गरिमामय उपस्थिति में एससीईआरटी पटना के उप निदेशक संजय कुमार एवं देश-विदेश के प्रख्यात गणितज्ञ प्रोफेसर डॉ. के. सी. सिन्हा के द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष माननीय डॉ. प्रेम कुमार जी, शिक्षा विभाग, राज्य शिक्षा, शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) पटना के ड्यूटी डायरेक्टर आदरणीय श्री संजय कुमार सर जी, प्रसिद्ध शिक्षाविद, महान गणितज्ञ एवं पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ. के. सी. सिन्हा जी, पालीगंज विधानसभा के माननीय सदस्य डॉ संदीप सौरभ जी, CID बिहार के निदेशक आदरणीय विपिन कुमार चौधरी जी, पूर्व डीपीओ एवं प्रख्यात बेस्ट सेलर
लेखक, आदरणीय रमेश चंद्र जी, एससीईआरटी पटना के पदाधिकारी डॉ. आभा रानी जी, राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध केंद्र, पटना के निदेशक डॉ गोपाल शर्मा जी, पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. वाणी भूषण जी एवं अन्य पदाधिकारीयों की रही। पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक पिंटू रंजन का कहना है कि महान शिक्षाविदों की मौजूदगी में सम्मान प्राप्त करना, मनमोहक एवं प्रेरणादायक बन जाता है। यह सम्मान मुझे शिक्षा और समाज सेवा के पथ पर और अधिक निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा।
इन्होंने इस पुरस्कार का श्रेय अपने विद्यालय के छात्रों, विद्यालय प्रधानाध्यापक रविचंद्र प्रकाश दास व कुमार मिथिलेश सिंह सहित पूरे विद्यालय परिवार, जिले के पदाधिकारीगण एवं मेरे साथ सदैव खड़े रहने वाले सभी शुभचिंतको व माता -पिता को दिया है। साथ ही, इनका कहना है कि इनके सहयोग, विश्वास एवं आशीर्वाद ने ही मुझे इस लायक बनाया।
यह भी पढ़े
नितिन नबीन के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भाजपा बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के सह संयोजक ने दी बधाई
श्री सफला एकादशी व्रत आज, जाने क्या है इस व्रत का फल
सिसवन की खबरें : आपसी विवाद में हुई मारपीट, युवक घायल
बिहार में फिर एक घूसखोर गिरफ्तार: चाय के दुकान पर 15 हजार घूस लेते होमगार्ड जवान को निगरानी ने दबोचा
यूपी की सियासत में ओबीसी दांव, भाजपा ने पंकज चौधरी को सौंपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी


