अर्द्धसैनिक बलों के आवासन स्थल का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अर्द्धसैनिक बलों हेतु निर्धारित डीपी गुप्ता राधिका देवी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बलों के आवासन स्थल पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली व सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने डॉ. अभय नंदन प्रसाद चौधरी स्मृति भवन का भी निरीक्षण किया। यह स्थल कांटी विधानसभा क्षेत्र के लिए संभावित डिस्पैच सेंटर के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय अभी लिया जाना शेष है।
लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने का संकल्प
उन्होंने सभी पदाधिकारियों का आह्वान किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें तथा मतदाताओं के बीच यह विश्वास जगाएं कि वे भयमुक्त होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिम श्रीमती श्रेयाश्री, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरैया सुश्री गरिमा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कांटी श्री शैलेश चौधरी सभी सेक्टर पदाधिकारी सभी थानाध्यक्ष, सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बेगूसराय: घूसखोर CO को निगरानी ने पकड़ा, डेटा ऑपरेटर और चालक भी हिरासत में लिए गए
‘प्रखर प्रवीण पत्रकार श्री बुद्धदेव तिवारी जी हुए स्वर्गवासी’
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि
जीएसटी स्लैब कम होने से सामान्य वर्ग के लोगों को मिलेगा राहत – संतोष पाठक
सिधवलिया की खबरें : गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते रहे विधायक देवदत्त बाबू