मद्य निषेध के अनुपालन को डीएम और वरीय एसपी के नेतृत्व में गहन छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

डीएम अमन समीर और वरीय एसपी डॉ० कुमार आशीष के नेतृत्व में मशरख प्रखंड में विभिन्न स्थलों पर मद्य निषेध के सख्ती से अनुपालन को लेकर गहन महा छापामारी अभियान चलाया गया। यह महाअभियान मद्य निषेध विभाग, मशरख थाना एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के सैकडों जवानों के सहयोग से चलाया गया। इसमें ड्रोन कैमरे का भी सहयोग लिया गया।
मशरख थाना के बड़ी मुशहरी , पश्चिम टोला, सिकटी भीखन गांवों में छापामारी के क्रम में 2110 लीटर अवैध देशी शराब को विनष्ट किया गया। सिकटी भीखन में एक अवैध कारोबारी के घर को सील किया गया।छापामारी के आधार पर मशरख थाने में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।
डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मद्य निषेध के अनुपालन में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शराब के अवैध कारोबारियों के संपत्ति के नीलामी की भी कार्रवाई भी की जायेगी। इस तरह का छापामारी अभियान लगातार चलाया जायेगा तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़े
मेरा सौभाग्य कि नौसेना के साथ दीवाली मना रहा-पीएम
चुनाव लड़ने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से दिये जाने वाले अनुमति पत्र को टिकट क्यों कहते हैं?


