25 हजार का इनामी अंतर जिला वांछित फरार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सहरसा के कई थाने तो मधेपुरा में भी दर्ज है मामला सहरसा. सक्रिय पुलिसिंग के तहत सहरसा जिला पुलिस व दरभंगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने 25 हजार के इनामी अंतर जिला वांछित फरार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि एसपी हिमांशु के निर्देशानुसार पूरे जिले में कुख्यात व फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में मंगलवार को बनगांव थाना व दरभंगा जिले के कुशेश्वर थाना की पुलिस टीम ने जिले के 25 हजार के ईनामी वांछित कुख्यात अपराधी बनगांव थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी स्व विशेश्वर खां उर्फ विजेंद्र खां के पुत्र सुदर्शन खां को गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.
जो कनरिया थाना व बनगांव थाना कांड का वांछित था. वहीं पकड़े गए अपराधी के खिलाफ पूर्व से कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. जिसमें बनगांव थाना, महिषी थाना, सदर थाना, सिमरी बख्तियारपुर थाना सहित मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना में कुल कई मामले दर्ज है.
वहीं जिला पुलिस ने 01 जनवरी 2025 से लेकर 14 जून 2025 तक कुल 13 फरार वांछित इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. जिसमें उक्त सभी अपराधी के ऊपर कुल 5 लाख रुपया का इनाम घोषित किया गया था. वहीं जिला से पुलिस टीम में पुअनि सह बनगांव थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी, पुअनि पूनम कुमारी, पुअनि अमरेश कुमार सहित बनगांव थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
यह भी पढ़े
बाराबंकी में राज्यपाल ने वृहद वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” का किया शुभारंभ
सिसवन की खबरें : महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया
पीएम मोदी को अब तक मिल चुके 27 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड
पीएम मोदी को अब तक मिल चुके 27 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड