ऐप पर पढ़ें
हाल ही में आईपीएल 2023 का दूसरा चरण शुरू हुआ है। पहले चरण में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी। अनेक खिलाड़ियों को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला। हालांकि, कई धाकड़ प्लेयर अभी तक बेंच पर बैठे हैं और प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने को तरस गए हैं। चलिए, आपको मौजूदा सीजन के ऐसे ही पांच ‘बदनसीब’ खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो मौके पर चौका मारने को बेकरार हैं। इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस (जीटी) के दो प्लेयर जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी), राजस्थान रॉयल्स (आरआर) सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का एक-एक खिलाड़ी है।
एलएसजी के स्टार खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक ने पिछले सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 508 रन जुटाए। लेकिन दक्षिण अफ्रीकी डिकॉक 16वें सीजन में एक मैच भी नहीं खेले हैं। दरअसल, डिकॉक को वेस्टइंडीज के काइय मेयर्स के चलते मौका नहां मिला रहा है, जो बतौर ओपनर जबर्दस्त छाप छोड़ रहे हैं। मेयर्स आठ मैचों में 37.13 के औसत और 160.54 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बना चुके हैं। उन्होंने चार अर्धशततकीय पारी खेली हैं।
दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को राजस्थान ने नीलामी में एक करोड़ रुपये में खरीदा था। आरआर ने 8 मैच खेले हैं और पांच में जीत हासिल की है। आरआर ने रूट को अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। आरआर का शीर्षक्रम और मध्यक्रम लय में है और लगता है कि आने वालों में मैचों भी रूट को बेंच पर ही बैठना पड़ेगा। बता दें कि रूट पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं।
श्रीलंका के कप्तान और धाकड़ आलराउंडर दासुन शनाका डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात के स्क्वॉड में है। उन्हें भी अब तक कोई मैच खेलने का अवसर नहीं मिला। शनाका को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया था। विलियमसन मौजूदा सीजन के पहले मैच में चोटिल हो गए थे। शनाका भी पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं। वह नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। गुजरात ने 7 मैचों से 5 में विजयी परचम फहराया है।
गुजरात में एक और स्टार खिलाड़ी है, जो बैंच पर बैठा है। जीटी ने तेज गेंदबाज शिवम मावी को नीलामी में 6 करोड़ रुपये में खरीदा लेकिन एक भी मैच में मौका नहीं दिया। हालांकि, मावी दूसरे चरण में तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी के साथ निभाते हुए दिख सकते हैं। मावी जीटी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा थे। उन्होंने भारत के लिए 6 टी20 मैचों में 17.57 के औसत से 6 विकेट लिए हैं।
वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन भी आईपीएल 2023 में एक मौके को तरस गए हैं। हुसैन को उम्मीद थी कि वह आईपीएल डेब्यू करने में कामयाब रहेंगे लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया। उन्हें हैदराबाद ने ऑक्शन में एक करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। एसआरएच इन दिनों लचर प्रदर्शन के चलते सवालों के घेरे में हैं। एसआरएच ने 7 में से पांच मैच गंवा दिए हैं और अंक तालिका में नौवें स्थान पर है।