ईरान की इंडिया से गुजारिश : ‘इजरायल पर प्रेशर बनाए भारत
PAK के लिए कही ये बात
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
भारत में ईरान के उप-राजदूत मोहम्मद जवाद हुसैनी ने इजरायल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए भारत से इज़रायल की खुलेआम निंदा करने और उस पर प्रेशर बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारत जैसे बड़े और शांति समर्थक देश, जो वैश्विक दक्षिण की आवाज़ हैं उन्हें इज़रायल की आलोचना कर अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए.
मोहम्मद जवाद हुसैनी ने कहा कि अगर इज़रायल के अक्टूबर में हमास के खिलाफ शुरू किए गए हमलों के दौरान ही वैश्विक स्तर पर निंदा की गई होती, तो वह कभी भी ईरान जैसे संप्रभु देश पर हमला करने की हिम्मत नहीं करता.
IAEA की भूमिका पर उठाए सवाल
हुसैनी ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि IAEA ने खुद कहा था कि ईरान की ओर से कोई सैन्य परमाणु गतिविधि नहीं चल रही है. फिर भी उन्होंने इज़रायल का पक्ष लेते हुए ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को समर्थन दिया. इससे IAEA की साख पर सवाल उठे हैं.
‘हमें परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं’
हुसैनी ने स्पष्ट कहा कि ईरान की रक्षा नीति में परमाणु हथियारों का कोई स्थान नहीं है और देश को अपनी सुरक्षा के लिए इनकी आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि परमाणु हथियार हमारी रक्षा नीति का हिस्सा नहीं हैं. हम अपनी सुरक्षा खुद कर सकते हैं, हमें परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं है. जो आरोप लगाए जा रहे हैं कि ईरान यूरेनियम को हथियारों के लिए संवर्धित कर रहा है, वे पूरी तरह से झूठे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये आरोप असल में एक और एजेंडे को साधने की कोशिश हैं. साथ ही कहा कि अब तो ये लोग खुलकर शासन परिवर्तन (Regime Change) की बात कर रहे हैं, लगता है यही उनका असली मकसद है.
#WATCH | Delhi | Iranian Deputy Chief of Mission in India Mohammad Javad Hosseini says, "… Nuclear weapons don't have any place in our defence strategy. We can defend ourselves. We don't need the nuclear weapons. All of these allegations (that Iran is enriching Uranium for… pic.twitter.com/8X9EBCZfCm
— ANI (@ANI) June 20, 2025
पाकिस्तान को लेकर जताई उम्मीद
एक पत्रकार के सवाल पर कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख की अमेरिका यात्रा के बाद यूएस क्या पाकिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल करेगा? इस पर हुसैनी ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान ऐसे किसी कदम में शामिल नहीं होगा और इज़रायली हमलों के खिलाफ ईरान का साथ देगा.
ईरान की गोपनीय क्षमताओं की चेतावनी
हुसैनी ने कहा कि हमारे पास कुछ ऐसी क्षमताएं हैं जो अब तक सामने नहीं आई हैं. हमने उन्हें भविष्य के लिए बचाकर रखा है. इसलिए बेहतर होगा कि कोई इस क्षेत्र को खतरे में डालने की कोशिश न करे
यह भी पढ़े
कालाजार उन्मूलन को लेकर की-इनफार्मर का होगा उन्मुखीकरण
मशरक में अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल
हथियार के साथ दो गिरफ्तार,एक लोडेड पिस्टल व दो कारतूस जब्त
सिसवन की खबरें : ग्यासपुर पंचायत उपचुनाव में दो लोगों ने मुखिया पद के नामांकन पर्चा दाखिल किया
शौक या दहशत के लिए हथियार लहराए, तो अब खैर नहीं
पीएम मोदी ने सीवान के जसौली से बिहार को दिये 5,736 करोड़ रुपये की योजनाएं
ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान द्वारा शरण देने की बात अमेरिका को नहीं भूलनी चाहिए- शशि थरूर
युवा चित्रकार रजनीश ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में भेट किया सीवान की पारंपरिक कला टेराकोटा
इजरायल और ईरान जंग से कच्चे तेल की कीमतों में 13% तक की छलांग