बेतिया में बाढ नियंत्रण करने पहुंचे सिंचाई विभाग के पदाधिकारी, मुखिया ने शराब के नशे में की मारपीट

बेतिया में बाढ नियंत्रण करने पहुंचे सिंचाई विभाग के पदाधिकारी, मुखिया ने शराब के नशे में की मारपीट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बेतिया में बाढ़ नियंत्रण करने पहुंचे सिंचाई विभाग के पदाधिकारी के साथ मुखिया और उसके एक सहयोगिया ने शराब की नशे में मारपीट की। घटना बगहा पुलिस जिला के मधुबनी गंडक के समीप की है।जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर शाम मुख्य अभियंता अशोक कुमार ने धनहा पुलिस को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि देर शाम सभी वरिष्ठ और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। ताकि गंडक नदी से हो रहे कटाव को कैसे रोका जाए। इस पर चर्चा हो रही थी।

तब तक मधुबनी के मुखिया राकेश चौधरी और उसके एक सहयोगी दीपक कुमार शराब के नशे में मीटिंग की जगह पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए मुझसे मारपीट कर दी।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे ये अधिकारी
मुखिया की दबंगई देख मुख्य अभियंता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर अभिनंदन सिंह, थानाध्यक्ष अजय कुमार, बीडीओ राजेश भूषण और सीओ गौरव प्रकाश ने मामले की जांच-पड़ताल की। वहीं, पुलिस के जाने से पहले मारपीट कर मुखिया और उसके एक अन्य सहयोगी फरार हो गए थे।

किसानों की जमीन का लगातार हो रहा है कटाव
बगहा के मधुबनी में गंडक नदी गदियानी के पास तेजी से कटाव कर रही है। किसान की खेतीहर जमीन में फसल नदी में विलीन हो रही हैं। जिसके कटाव को रोकने के लिए मुख्य अभियंता अशोक कुमार विगत सात दिनों से बढ़ एक्सपोर्ट नवल किशोर के साथ कटाव स्थल पर कैंप किया हैं। ताकि पीपी तटबंध को बचाया जा सके।

यह भी पढ़े

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!