क्या जन सुराज’ के परम-प्रणेता प्रशांत किशोर बिहार के नवयुग चाणक्य है? 

क्या जन सुराज’ के परम-प्रणेता प्रशांत किशोर बिहार के नवयुग चाणक्य है? 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान जिले में सदैव आपका शानदार सुस्वागत एवं सादर अभिनंदनपूर्ण सुश्रेष्ठतम् अभिवादन है! हे हमारे परम प्रिय, सुयोग्य,सुकर्मठ,सुश्रेष्ठ, शुचितामय राजनय के सच्चे पुरोधा,सुपुरूषार्थी आदि सद्-गुणों से सुसंपन्न लोकप्रिय जननायक ! सीवान की पावन धरा पर यहां के ‘बहु-जन-गण-मन’ का आपको कोटिश: सादर साधुवाद और नमन है..!

परंतु, आपके इस अभिनंदन क्रम में ही आपके आत्मसातिक विशेष उन प्रासंगिक बातें का सर्वसमाज के प्रायः’सर्वजन-मन’ के समक्ष सुचिंतन व ‘आत्म-मंथन’ हेतु पुनर्उल्लेखित है..! जो यह कि देश की आजादी के दौर से ही हरहाल में बहु-बदहाल व फटेहाल बिहार,अपनी बहु-दुर्दशा के कारण विगत अनेक दशकों से सिसकता ही रहा है..!

बहु-जनकथित बात यह भी कि ‘पिछड़ेपन से अभिशप्त बिहार’ के कर्णधार नवयुवकगण व नवयुवतियां भी अब अपनी सुशिक्षा, उच्च सुशिक्षा ,रोजगार , स्वरोजगार व नौकरियों हेतु विगत कई दशकों से देश के प्रायः प्रदेशों और विदेशों में भी पलायन को मजबूर हैं..! जबकि इस निर्धनतम् प्रदेश की गरीब बहुतेरी ‘जनता-जनार्दन’ सदैव अपनी विडंबनापूर्ण दुर्भाग्य को ही कोसने पर सदा विवश है !

वस्तुत: बिहार को विकसित प्रदेश बनाने हेतु आपके सद्प्रयासों के सापेक्ष व निहितार्थ बिहार के ‘बहु-जन-गण-मन’ के सुविचारों एवं शुभाकांक्षाओं के निमित सीवान जिले के प्रायः ‘बहु-गण-जन’भी सुसक्ततापूर्ण, पूरी सुकर्मठता व नेक-ईमानदारी के साथ सदैव सहर्ष आपके साथ हैं !

आपकी शुचितापूर्ण राजनीतिक सद्-सोच, आपकी राजनीतिक प्रवीणता, सुस्पष्ट सुनीति, ‘जाति-धर्म व हिंसा’ की राजनीति से बिहार को मुक्ति, ‘राजनीति का अपराधीकरण’ और ‘अपराधियों के राजनीतिकरण’ की क्षुद्र व हिंसक राजनीतिक-कूटनीतिक की अब तिलांजलि, ‘भ्रष्टाचार व माफिया राज’ का दु:खांत, जनकथित यह भी कि निरंकुशता के घोर शिकार अफसरशाही राज का समापन आदि के साथ ही बिहार के सर्वसमाज हेतु समुचित विकास हेतु बिहार के दशकों से बेहद हलकान ‘आम व खास’ सर्वसमाजजन की निरंतर प्रगति के निमित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सुविचारों से सुप्रभावित और

‘भारत के सुभाग्य’ हेतु भारतीय संविधान के श्रद्धेय सम्माननीय परम प्रमुख पुरोधा-पुरोहित जनक श्रीयुत् बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सुविचारों को आत्मसाती स्वरूप ‘बिहार में जनता का सुन्दर राज’ की पूर्ण परिकल्पनातीत ‘ जन सुराज’ के सबल सूत्रधार व सुकर्मठ परम कर्णधार, सीवान की पावन सुभूमि पर बारंबार सदैव सादर आपको नमस्कार है!

*सीवान की इस ‘पावन धरा’ से आपको सादर साक्षात्कार कराते हुए मेरा मन बहुत ही अति-हर्षित हो रहा है! कितना नाम गिनाऊं..! फिर भी इस ‘पावन-पूण्य-सुभूमि’ की सुहृदयमयी देश के अनेक सुश्रेष्ठ सच्चे वीर सपूतों की पावन-परम कुछेक ‘बानगी की बात’बताता हूं! यह वह ‘सुधरा’ है, जहां सदियों से ‘विश्व-बंधुत्व’ का ‘सुनारा’ ‘जन-जन’ के ‘मन-मनसा’ में सदैव गुंजायमान रहा है..! यह पावन धरती है!

स्वतंत्रत भारत के प्रथम राष्ट्रपति व भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद और महान स्वतंत्रता सेनानी व कौमी एकता के मसीहा मौलाना मजहरूलहक साहब का और अनेक सुश्रेष्ठ वीरों-सपूतों का.. ! यह पावन भूमि देशरत्न राजेन्द्र बाबू की ‘सुजन्म-सुकर्म’ की रही है तो आजादी की लड़ाई के दौरान ‘हक साहब’के सुकर्म की श्रेयस्कर सुभूमि का गौरवशाली शानदार इतिहास का सुसाक्षी भी सीवान जिला रहा और है!

स्वतंत्रता संग्राम के सशक्त-सक्रिय स्वतंत्रता सेनानी और ‘ब्रिटिश शासन-सरकार’ के विरूद्ध और अंग्रेजों द्वारा पश्चिमी चंपारण की काफी उर्वरा भूमि-खेतों पर व्यापक रूप में ‘निलहा खेती’ कराकर वहां की समग्र भूमि को ऊसर बनाने की अंग्रेजियत ‘नीति-नीयत’ का पुरजोर-जोरदार विरोध करने के निहितार्थ ‘महात्मा गांधी जी’ को यहीं से ‘स्वतंत्रता-संग्राम’ का बिगुल बजाने हेतु आमंत्रित-आह्वानवित करने वाले हमारे परम पुरोधा बाबू ब्रज किशोर नारायण जी की भी ‘सीवान’ ‘सुजन्म-सुकर्म’ की ‘महिमा-मंड़ित’ करने वाली ‘सुधा-धरा’ है!

अमर शहीद बाबू उमाकांत सिंह जी, बाबू फुलेना प्रसाद जी आदि अनेकशः सच्चे वीर सपूतों और अनेक बेहद नेक परम मनीषियों का भी यह ‘सुजन्म-सुकर्म’ की अमृत-स्वरूप व ‘धर्म-निरपेक्ष’ और महती भाईचारा का सदैव संदेशक ‘साक्षी-प्रतीक’ इस सुधरा पर ‘पुनःश्च’ और बारंबार आपका सुस्वागत, अभिनंदन, अभिवादन और सादर साधुवाद है..!

आभार- धनंजय मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार व जिलाध्यक्ष ‘जन सुराज’ विचार मंच, सीवान! 

Leave a Reply

error: Content is protected !!