ईशान ने किया कमाल आई आई टी में 74,016 वाॅ रैंक प्राप्त कर अपने परिवार, सहित जिला का नाम किया रोशन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, पंकज मिश्रा, सारण (बिहार)
सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव धनौती निवासी संदीप कुमार (CA,CS,Law पुस्तक के लेखक एवं प्रशिक्षक) माता डॉली कुमारी शिक्षिका का पुत्र एवं भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अवकाश प्राप्त शाखा प्रबंधक स्व राजबली सिंह के प्रपौत्र ईशान राज ने आई आई टी में 74,016 रैंक प्राप्त कर अपने परिवार, अपने गांव, अपने प्रखंड सहित पूरे सारण जिला का नाम रोशन किया है। सफलता मिलने पर परिवार सहित पूरे गांव व क्षेत्र में खुशी का लहर दौड़ गया है।
आपको बताते चले कि आई आई टी में ईशान राज को 95.087 पर्सेंट अंक प्राप्त हुआ है। ईशान राज को सफलता मिलने पर पिता संदीप कुमार ने कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है, आई आई टी में अव्वल अंक प्राप्त मेरा सर गर्व से ऊंचा करने का काम किया है,हर पिता का सपना होता है कि उसकी संतान पढ़ लिख कर अपनी मुकाम को हासिल करे।
*ईशान ने अपनी सफलता के पीछे अपने परिवार माता-पिता और छोटी बहन मान्या, अपने शिक्षकों विशेष रूप से डॉ. मनोज कर्नाटक को दिया है।
ईशान की शिक्षा दिल्ली के लवली पब्लिक स्कूल और संत ज्ञानेश्वर स्कूल से हुई है वही IIT, Mains की तैयारी विद्या मन्दिर क्लासेज, दिल्ली से की थी अभी वो IIT, Advance की तैयारी में जुट गए हैं।
ईशान अपने परिवार का इकलौता बेटा है और एक छोटी बहन मान्या है जो अभी 6th क्लास में पढ़ाई कर रही है दोनों भविष्य में IIT कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश का नाम ऊँचा करना चाहते हैं।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : ई रिक्शा और बाइक की टक्कर में एक घायल , छपरा रेफर
बिहार के अररिया में तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 25 से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर
पटना एसटीएफ ने 25 हजार के ईनामी को किया गिरफ्तार, जिला पुलिस टीम को सौंपा
बिहार में प्रॉपर्टी डीलर पर अंधाधुंध फायरिंग, अपराधियों ने सीने में उतार दी गोलियां
विद्यार्थी जीवन त्याग, तपस्या और समर्पण का है-डॉ अशरफ अली
नौ दिवसीय श्रीनारायण विश्वशांति महायज्ञ के जलभरी में आस्था का उमड़ा जन सैलाब
बिहार को बदलने में सभी जाति और धर्म के लोग हो रहे एकजुट
जख्मी के बयान पर छह आरोपी नामजद, पुलिस कर रही छापेमारी
सर्पदंश से एक युवक की हुई मौत परिजनों में मंची कोहराम