बिहार के इस्कॉन मंदिर का होगा उद्घाटन,पीएम मोदी कार्यक्रम में होंगे शामिल.

बिहार के इस्कॉन मंदिर का होगा उद्घाटन,पीएम मोदी कार्यक्रम में होंगे शामिल.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार का सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर बनकर तैयार हो गया है. यह मंदिर बिहार की राजधानी पटना में बना है. इस मंदिर से पर्यटन के क्षेत्र में भी फायदा मिलेगा. पटना में श्रीराधा बांके बिहारी इस्कॉन मंदिर तैयार करने में लगभग 10 साल लग गया. इस मंदिर के उद्घाटन के लिए पांच दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन तीन मई को किया जाएगा, लेकिन एक मई से ही कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी जायेगी.

100 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है मंदिर

पटना में इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष ने बताया कि 2007 में मंदिर का भूमिपूजन किया गया था. उस समय कार्यक्रम में देश विदेश से भारी संख्या में कृष्ण भक्त शामिल हुए थे. मंदिर निर्माण का काम 2010 में शुरू हुआ था. भक्तों की मांग पर शहर के बीच में मंदिर बनाया गया. इस मंदिर का निर्माण पटना के बुद्धमार्ग पर किया गया है. इतने बड़े मंदिर को तैयार करने में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हुए है.

भक्तों के लिए खास है इस्कॉन टैंपल

इस्कॉन मंदिर का निर्माण ऐतिहासिक द्वारिकाधीश मंदिर की तर्ज पर किया गया है. मंदिर में 84 कमरा बनाया गया है. मंदिर में 84 खंभे हैं, जिसकी लंबाई और चौड़ाई भी 84 फीट है. मंदिर को सेमी अंडर ग्राउंड बनाया गया है. वहीं मंदिर में प्रसाद ग्रहण करने के लिए एक हॉल बनाया गया है. हॉल में लगभग एक हजार श्रद्धालु बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं. मंदिर परिसर में गोविंदा रेस्टोरेंट भी बनाया गया है. इसके साथ ही मंदिर में अतिथियों के ठहरने के लिए करीब 70 रूम बनाए गए हैं.

कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि होंगे शामिल

मंदिर अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री को निमंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य लोगों के आने की उम्मीद हैं. वहीं इस मौके पर कृष्ण भक्तों के अलावा देश-विदेश से इस्कॉन गुरु भी शिरकत करेंगे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!