पुलिस के जवान ने ही स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूटा, सारण पुलिस ने  मामले का किया उद्भेदन

 

पुलिस के जवान ने ही स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूटा, सारण पुलिस ने  मामले का किया उद्भेदन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

लुटे गए स्वर्णाभूषण में से 281 ग्राम सोना हुआ बरामद।

श्रेष्ठ तकनीकी अनुसंधान से  मिली सफलता

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिला के भगवान बाजार थानान्तर्गत सोना लूट कांड का सफल उदभेदन करते हुए 14 लाख मूल्य के सोना / ज्वेलरी की बरामदगी एवं 02 अपराधियों की गई गिरफ्तारी । घटना में मुख्य अभियुक्त सिपाही शशि भूषण सिंह, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 05, (BSAP-05) पटना तथा सिपाही पंकज परमार, बिहार विशेष शस्त्र पुलिस 14 (BSAP-14) पटना को किया गया गिरफ्तार |

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर लूट गये सोने / ज्वेलरी में से कुल 179.87 ग्राम सोने का ज्वेलरी एवं 101.22 ग्राम सोने का गुल्ली बरामद किया गया, जिनका बाजार मुल्य लगभग 14 लाख रूपया है।

उपरोक्त गिरफ्तार दोनो पुलिस सिपाही अन्य अपराधकर्मी के साथ वर्दी में पुलिस बनकर व्यवसायियों से लूट-पाट की घटना को अंजाम देते हैं । गरखा थानान्तर्गत भी इसी प्रकार की घटना नवम्बर 2021 में इन्ही लोगो द्वारा घटित की गई थी।
सोना लूट कांड के मास्टर माइन्ड बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) – 05 के सिपाही शशि भूषण सिंह गरखा थाना संख्या-798 / 21 में भी शामिल पाया गया है।

भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित भरतमिलाप चौक के समीप पुलिस की वर्दी में चार अपराधकर्मियों के द्वारा बरेली एक व्यवसायी अभिलाष वर्मा को स्टेशन जाने के क्रम में ई-रिक्सा से उतार कर पूछ-ताछ के नाम पर गाड़ी में बैठा लिया गया तथा डोरीगंज थाना क्षेत्र में छपरा आरा पुल के समीप व्यवसायी अभिलाष वर्मा के पास से 900 ग्राम सर्वण ज्वेलरी, 139 ग्राम कच्चा सोना एवं 05 लाख रूपया कैश को लूट लिया गया तथा गाडी से उतार सभी अपराधी फरार हो गए। जिस संबंध में वादी के फर्द बयान के आधार पर भगवान बाजार थानान्तर्गत कांड सं0-430/22, दिनांक-06. 09.22 धारा-395 भा0द0वि० अंकित किया गया। कांड को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में एक विशेष अनुसंधान दल गठित कर त्वरित अनुसंधान, घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए ज्वेलरी तथा कैश की बरामदगी हेतु सघन छापामरी प्रारंभ कर दिया गया।

सी०सी०टी०वी० फुटेज, मानवीय एवं तकनीकि साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी को चिन्हित कर सिपाही 1. शशि भूषण सिंह पे० श्री सत्य नारायण सिंह, सा० भकुरा, थाना मुफ्फसील, जिला-आरा (भोजपुर) (वर्तमान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP)-5 पटना) को पटना से गिरफ्तार किया गया।

पूछ-ताछ एवं अनुसंधान के क्रम में इनके द्वारा भगवानबाजार लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा घटना कारित करने वाले अन्य अपराधकर्मियों का नाम पता बताया गया तथा इनके निशानदेही पर संलिप्त सिपाही 2. पंकज परमार, पिता श्री नारायण सिंह, सा० आमसारी, थाना मुरार, जिला-बक्सर (वर्तमान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) -14 पटना) को पटना से गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनके स्वीकारोकित बयान व निशानदेही पर लूट गये सोने / ज्वेलरी में से कुल 179. 870 ग्राम सोने का ज्वेलरी एवं कुल 101.22 ग्राम सोने का गुल्ली बरामद किया गया, जिनका बाजार मूल्य लगभग 14 लाख रूपया है।
यह भी पढ़े

डगमगाते कदमों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 3 और 5 अक्टूबर को

गंदगी और अतिक्रमण की भेंट चढ़ा दरौली प्रखंड का यह पोखरा

भगवानपुर की खबरें :  एम डी एम में गड़बड़ी की शिकायत की जांच में पहुंची बी ई ओ  

सिधवलिया की खबरें :   गंडक में मां को बचाने गए बेटा डूबकर हुआ लापता

लोकमंथन अपने परिवेश के बारे में सोचने के लिए एक मंच प्रदान करना है,कैसे ?

जदयू जिला के सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर चलायेगा सतर्कता एवम जागुरुकता अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!