सीवान के टिकट पर मेरा ही नाम नहीं, सीवान के एक एक कार्याकर्ता का नाम है – मंगल पांडेय
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान नगर के चाप ढाला पर एनडीए का कार्यकर्ता बैठक भाजपा कार्यालय में मंगलवार को हुई । जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने की।
कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए सिवान विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी मंगल पाण्डेय ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मेरा चयन हुआ है।इसके लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व, और एनडीए के सभी नेतृत्व को हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त कर रहा हूं।

नेतृत्व ने जो मुझ पर विश्वास जताया है उसको हम आप सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरा करेंगे और मैं यह समझ रहा हूं पार्टी और गठबंधन जो मुझ पर विश्वास जताया है वह सिर्फ मंगल पाण्डेय का नाम नहीं है, वह सिवान के एक-एक कार्यकर्ता का नाम है।
एक-एक कार्यकर्ता के नाम पर एनडीए चुनाव लड़ेगा और एनडीए चुनाव जीतेगा। मेरा मानना है कि सिवान का एक-एक कार्यकर्ता एनडीए की तरफ से सिवान के आठो विधानसभा पर उम्मीदवार हुआ है। यह चुनाव एनडीए के कार्यकर्ताओं का चुनाव है और मैं भी बचपन से काम करते-करते आप सभी के आशीर्वाद से जिला के एक-एक कार्यकर्ता के सहयोग से आज तक पार्टी ने जो मुझे जिम्मेवारी दिया मैंने उसको निभाया है।
आज मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि सिवान के एक-एक कार्यकर्ता के ताकत पर बल पर निश्चित रूप से एनडीए सिवान विधानसभा में सिवान जिला के आठो विधानसभा में विजई होगा। इस बात का मुझे पूरा विश्वास है।चुनाव आया है विपक्ष के लोग चुनाव में तरह-तरह का बात करेंगे।

वोट के बाटने के भी कोशिश करेंगे। लेकिन हम सबको एकजुट रखना है।एक साथ चलना है क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री जी कहते है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास सब का मतलब समाज के सभी लोगों का और आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी भी समाज के सभी लोगों को लेकर पिछले 20 साल से बिहार का विकास किए हैं।
हमारे एनडीए के सभी नेता आदरणीय नितीश कुमार जी आदरणीय चिराग पासवान जी आदरणीय जीतन मांझी जी आदरणीय उपेंद्र कुशवाहा जी के हाथों को मजबूत हम सभी को मिलकर करना है। अब हम लोग यहां से चुनाव के मैदान में चल रहे हैं। चुनाव के मैदान में जब हम जायगे तो बूथ बूथ पर जाकर तैयारी करना होगा। टोला टोला में जाकर तैयारी करना होगा।
क्योंकि सिवान विधानसभा शहरी क्षेत्र भी है और ग्रामीण क्षेत्र भी हर घर तक पहुंचाने का काम करना है और मुझे विश्वास है कि एनडीए का एक-एक कार्यकर्ता हर घर तक पहुंच कर सरकार द्वारा किए गए सभी कार्यों को सभी तक पहुंचना है। काम के आधार पर वोट मांगना है। जब कोई मजदूर मजदूरी करता है तो समय आने पर मजदूरी मांगता है।5 साल में जो सरकार काम की है और पिछला 20 साल से नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार के सरकार और और 11 साल से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार बिहार के विकास के लिए कार्य कर रही है।
जब हम लोग घर-घर जाएंगे व्यक्ति व्यक्ति से मिलेंगे और जो मेहनत और मजदूरी एनडीए के कार्यकर्ता और नेता जो मेहनत यहां के गांव के विकास के लिए यहां के शहर के विकास के लिए हर व्यक्ति के विकास के लिए और जो बिहार आगे बढ़ रहा है बिहार की तस्वीर बदल रही है बिहार की पहचान बदला है।उसी का मजदूरी मांगना है और मतदाताओं से कहना है कि आप हम लोग को फिर से मौका दीजिए आप सबका आशीर्वाद एनडीए को फिर से मिले एक बार फिर से एनडीए के सरकार बहुमत के साथ मिले।
सिवान से एनडीए उम्मीदवार के रूप में पहली बार आप सबसे मिलने का,आपके सामने बोलने का मौका मिला है तो हम आप सभी लोगों से आप सभी अभिभावक लोग से एनडीए के सभी नेताओं से और अपने कार्यकर्ताओं से अपील करने आया हूं कि आप सब लोग चुनाव को अपना चुनाव समझ कर लडियें और यदि आपने अपना चुनाव समझ कर लड़ा तों निश्चित रूप से हम जीतेंगे और एनडीए को मजबूती मिलेगी सिवान जिला के ऑठो सीट पर और सिवान विधानसभा सीट पर अपनी ताकत दिखाना है।
मुझे जब जब मौका मिला है। मैं सिवान के लिए काम किया है। सिवान का एक-एक कार्यकर्ता जानता है कि मैं सिवान के लिए कार्य किया है। मैं आपके सामने ऐसा संकल्प लेता हूं कि सिवान के जनता का जिस संकल्प के साथ मैंने सेव किया है वह आगे भी जारी रहेगा। हम आपके आशीर्वाद से सिवान में नरेंद्र मोदी जी के नीतीश कुमार जी के जितनराम मांझी जी के चिराग पासवान जी के उपेंद्र कुशवाहा जी के सहित सभी के हाथों को मजबूत करने का काम करुगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कौशांबी के पूर्व सांसद लोकसभा आचार समिति के अध्यक्ष राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर सीवान सांसद विजय लक्ष्मी कुशवाहा, अभिमन्यू सिंह, जयप्रकाश निषाद,संजय पाण्डेय, रिजवान अंसारी, महादेव पासवान, अभय सिंह, चंद्रकेतु सिंह, नन्द प्रसाद चौहान, अनुराधा गुप्ता, लाल बाबू कुशवाहा, मुकेश कुमार बंटी, चंद्र विजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव, सुभाष कुशवाहा, देवेंद्र गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव,सत्यम सिंह सोनू,पंकज किशोर सिंह, शैलेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष सोनू सिंह, रामाधार तिवारी, विनोद तिवारी, संजय शाह, सुनीता जायसवाल, मीनाक्षी सिंह, सोनी शोएब, सौरव कुमार, चीकू जी महाराज इत्यादि लोगों मैजूद रहे।
यह भी पढ़े
सदानंदन मास्टर जी को मंत्री बनाया जाना चाहिए-सुरेश गोपी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची किया जारी
भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु शराब घोटाले में ED की जांच पर सवाल उठाए हैं,क्यों?


