जाति एवं धर्म विहीन व्यवस्था में विश्वास करता है जन सुराज-डा सिंह
रविदास समाज से आते है जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को जन सुराज का प्रचार प्रसार करते जिला मुख्य पार्टी प्रवक्ता सह जीरादेई विधान सभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि जाति एवं धर्मविहीन व्यवस्था में विश्वास करता है जन सुराज।उन्होंने बताया कि सभी जाति एवं धर्म के लोगों को एक मंच पर लाकर बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहा है ।
डा सिंह ने बताया कि जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती दलित समाज से आते है तथा काफी पढ़े लिखे योग्य व्यक्ति है तथा सरकार में बहुत बड़े बड़े पदों को सुशोभित किए है । बुधवार को डा कृष्ण कुमार सिंह से रविदास समाज (हरिजन )के लोगों ने मिलकर जन सुराज के बारे में प्रश्न किया कि सभी राजनीतिक पार्टियां हम लोगों की वोट लेती है पर सम्मान नहीं देती है ।
प्रश्न का जवाब देते हुए जिला मुख्य पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि जन सुराज पार्टी सबको सम्मान देने का काम करती है और हमारे पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष माननीय मनोज भारती जी रविदास समाज से आते है तथा सूबे के सभी जन सुराजी पदाधिकारी उनके नेतृत्व में काम करता है ।
इस उत्तर से रविदास समाज के लोग काफी प्रभावित हुए तथा जनसुराज के प्रति अपनी निष्ठा एवं आस्था व्यक्त किया । डा सिंह ने बताया कि जिस प्रकार संत रविदास महाराज से सभी जाति एवं धर्म के लोग प्रेम करते है उसी प्रकार जन सुराज भी सबको जोड़कर एक माला में पिरोने का काम करता है ।
इस मौके पर सीता राम हरिजन ,ध्रुव राम ,राधा किशुन राम , मनन राम सहित दर्जनों रविदास समाज के लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन
बिहार में पुलिस पर बालू माफियाओं और ग्रामीणों ने किया हमला, एक युवक को लगी गोली
पटना में प्रेमिका के लिए प्रेमी ने चलाई गोली, गिरफ्तार प्रेमी ने लड़की से जुड़ी कही ये बात
विवाहिता की संदिग्ध मौत, सास गिरफ्तार
हत्या एवं पुलिस पर हमला के कांड में वांछित अपराधकर्मी राजा यादव अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
6 सितंबर को मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी व्रत।
पानापुर की तीन छात्राओं ने प्रखंड स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
पागल व्यक्ति को भोजन करना सबसे बड़ा पुण्य – समाजसेवी भोला जी