बिहार चुनाव में जन सुराज के नेता की हत्या, गाड़ी से भी कुचला

बिहार चुनाव में जन सुराज के नेता की हत्या, गाड़ी से भी कुचला

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हमला उस समय हुआ जब वे जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के साथ बसावनचक गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे. हमलावरों ने पहले दुलारचंद यादव पर फायरिंग की, उसके बाद उन्हें गाड़ी से कुचल दिया. उनके पैर पर टायर के निशान हैं. उनकी गाड़ी पर भी कई गोलियों के निशान हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.

स्थिति कंट्रोल करने में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए. पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है. दुलारचंद यादव के परिजनों ने इस हत्या के पीछे मोकामा के बाहुबली और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह का नाम लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रेंज आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और पूरी छानबीन की जा रही है.

इस बार का मोकामा विधानसभा क्षेत्र बिहार चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में से एक बन गया है. यहां एनडीए के उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह, जो पहले भी विधायक रह चुके हैं. इस बार जेडीयू के टिकट पर मैदान में हैं. महागठबंधन ने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को आरजेडी उम्मीदवार के रूप में उतारा है. इन दोनों के अलावा जन सुराज पार्टी के पीयूष प्रियदर्शी भी चुनावी जंग में शामिल हैं, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है.

लालू के करीबी, जन सुराज के लिए कर रहे थे प्रचार

दुलारचंद यादव राजद के पुराने नेता थे. लालू यादव के करीबी लोगों में उनकी गिनती थी. वे मोकामा-बारह, टाल क्षेत्र की राजनीति मजबूत पकड़ रखते थे. 2025 के विधानसभा चुनाव में वे जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे. उनके जैसे पुराने कार्यकर्ता का साथ मिलने के कारण यहां मुकाबला त्रिकोणीय बनता जा रहा था.

 

 

 

  • Beta

Beta feature

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!