जन सुराज नेता उज्ज्वल सिंह ने मुखिया पति समेत चार लोगों के बिरुद्ध जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज कराया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्राा,अमनौर, सारण (बिहार):
जन सुराज पार्टी के युवा नेता उज्ज्वल सिंह उर्फ छोटू पर जान लेवा हमला होने का मामला सामने आया है।गंगापुर गांव के उपेंद्र सिंह के पुत्र उज्ज्वल सिंह ने थाना में लिखित शिकायत किया है।दर्ज प्राथमिकी में अमनौर कल्याण पंचायत के मुखिया पति चुनमुन सिंह व इनके दो साथियों को आरोपित किया है।
इनका आरोप है कि शेखपुरा से भोज खाकर घर जाने के क्रम में गोरौल नहर के पास दो मोटर साइकिल पर सवार चार ब्यक्ति मेरे गाड़ी का पीछा करते हुए परमानन्द छपरा स्कूल से ढाई सौ मीटर उतर पुलिया के पास ओवर टेक करके मेरे गाड़ी के ऊपर दो राउंड फायर किया गया जो मेरे गाड़ी को छूते ही निकल गया।
फायर किया मोटर साईकिल से चढ़कर भागने लगा।तभी ड्राइवर ने गाड़ी का पीछा किया।मेरे गाड़ी में बैठे गौरव सिंह प्रशांत प्रकाश हो हल्ला करने लगे।गांव के लोग हो हल्ला सुनकर दौरे।एक को खदेड़ कर पकड़ लिया तथा घर मे बन्द कर दिया।पुलिस को सूचित किया गया।
युवक अपना नाम बिट्टू सिंह पिता भूषण सिंह बताया।पुलिस के तलासी के क्रम में युवक के कमर से एक देशी कट्टा बरामद होने का आरोप लगाया है।इस मामले में जनसुराज नेता उज्ज्वल सिंह ने मुखिया पति चुनमून सिंह बिट्टू सिंह रौशन कुमार के बिरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।घटना से पंचायत क्षेत्र में हलचल मंची हुई है।
थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा दोनो का पुरानी आपसी राजनीति रंजीस है।कुछ दिन पूर्व भी दोनो के बीच विवाद हुआ था।गोली चली है कि नही कट्टा का सत्यपन किया जा रहा है।घटना के जांच की जा रही है।जांच कर दोषियों के बिरुद्ध करवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : हसनपुरा में क्रिकेट ट्रॉफी सीजन वन का फाइनल मैच का आयोजन
दरियापुर में गोलीबारी की घटनास्थल का एसएसपी सारण ने किया गया निरीक्षण
मधुबनी में शराब तस्कर की मौत के बाद बिहार पुलिस पर हमला
वाराणसी के इनोवेटर श्याम चौरसिया ने बनाया “हरित परमाणु बम”
पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी विनोद राठौड़, सांसद को दी थी बम से उड़ाने की धमकी
पटना में एक और कारोबारी की हत्या, देर रात मिनी मार्ट में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली
पीएसी में तैनात मुख्य आरक्षी ने आम के पेड़ पर लगाई फांसी, कारण अज्ञात
शिक्षण संस्था के प्रति भी पुरातन छात्रों का कर्तव्य – प्रो राजेश मिश्र
पत्रकार को फोन पर मिली धमकी के मामले में आरोपी के विरुद्ध मुकद