छितौली में जन सुराज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के छितौली गांव में मंगलवार को जन सुराज पार्टी के तत्वाधान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
यह सम्मेलन आगामी 22 मई को सिसवन के हरे राम ब्रह्मचारी उच्च विद्यालय स्थित खेल मैदान में जन-सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर द्वारा होने वाली सभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर इस सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इधर जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी मुखिया प्रशांत किशोर को सिसवन के मैदान में दस हजार युवा कार्यकर्ता उन्हें स्वागत करेंगे जिसकी तैयारी की जा रही है। इधर वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में नीतीश और लालू से लोगों का मोह भंग हो चुका है जब तक तीसरे विकल्प के रूप में सरकार नहीं बनेगी तब तक इस बिहार से बेरोजगारी पलायन अपराध मुक्त महिला सशक्ति का सपना अधूरा ही रहेगा ।
इधर मंच का संचालन मनोरंजन सिंह उर्फ लोहा सिंह कर रहे थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष सतेंद्र यादव ने किया। वही यादव ने कहा कि जन सुरज पार्टी की सरकार बनती है तो गरीब हो या अमीर सबको शिक्षा एक समान मिलेगी और रोजगार के लिए किसी दूसरे प्रदेशों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वही कार्यक्रम के दौरान बसंत चौबे मनीष तिवारी श्याम सुंदर तिवारी आयुष कुमार यादव सुरेश मिश्रा रेयाज अहमद जयप्रकाश महतो सहित दर्जन ओं जन स्वराज के कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
छितौली में जन सुराज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
PM मोदी आदमपुर एयरबेस ही क्यों पहुंचे?
अवैध हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
अमनौर पुलिस ने डकैती कांड के वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
क्या पाक अपने विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?
भेल्दी में एनएच पर लंबा जाम, स्कूली बच्चें और मरीज हुए परेशान
अब अस्पतालों में क्यूआर कोड के जरिए मिलेगी दवाओं की उपलब्धता की जानकारी