जनसुराज आम जनता की पार्टी है – डा0 सिंह
आमजन का सर्वे जन सुराज के पक्ष में है ।
केंदीय कोर कमिटी जिसे नामित करेगा सभी है उसके साथ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

राजनीति के देवता गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा राजेंद्र प्रसाद के पैतृक क्षेत्र जीरादेई में जन सुराज पार्टी के जिला मुख्य पार्टी प्रवक्ता सह जीरादेई विधासभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि जन सुराज आम जनता की पार्टी है इसके सभी भावी प्रत्याशी बिहार के व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनता के बीच संवाद स्थापित कर रहे है।लक्ष्य केवल व्यवस्था परिवर्तन है ।
डा सिंह ने स्पष्ट शब्दों में बताया कि पार्टी की केंद्रीय कोर कमिटी जिसे नामित करेगी सभी जन सुराजी साथी एक मंच पर आकर उसे विजयी बनाने का काम करेंगे । उन्होंने कुछ गलत एवं काल्पनिक सर्वे के बारे में बताया कि जनमत जनसुराज के पक्ष में है केवल जन सुराजी साथियों को दिग्भ्रमित करने के लिए कुछ लोग विपक्षी पार्टियों से मिलकर अफवाह फैलाने का काम कर रहे है ।
डा सिंह ने बताया कि घर घर जन सुराज की चर्चा होने लगी है तथा सभी लोग जन सुराज का चुनाव चिन्ह स्कूल का बस्ता पर बटन दबाने के लिए मन बना चुके है ।
यह भी पढ़े
विनय कुमार बने केंद्र सरकार की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य
महावीरी विजयहाता में गणवेश प्रतियोगिता संपन्न
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक: अंशु सिंह
बगौरा में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण हेतु राशि स्वीकृत।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य CRC केन्द्रो पर हुआ शुरू।


