जनताबाजार थाना पुलिस ने वांछित एवं कुख्यात अपराधी पुष्कर पाण्डेय को किया गिरफ्तार
श्रीनानरद मीडिया, छपरा (बिहार):

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित / फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जनताबाजार थाना पुलिस टीम के द्वारा छापामारी किया गया। जिसके उपरांत जनताबाजार थाना कांड सं0-289/21 के वांछित अभियुक्त पुष्कर पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
पुष्कर पाण्डेय, पिता-शशिशेखर पाण्डेय, साकिन बसही, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।
> गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. जनताबाजार थाना कांड सं०-65/19, दि०-10.05.19. धारा-394. भा.द.वि. ।
2. जनताबाजार थाना कांड सं०-146/20, दि०-31.08.20, धारा-302/120 (बी)/506 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट- 3(i) (r)(s)/3(2) (v) sc/st एक्ट ।
3. जनताबाजार थाना कांड सं०-108/18, दि०-21.09.18, धारा-25 (1-b)/26 आम्र्स एक्ट ।
4. जनताबाजार थाना कांड सं०-97/22, दि०-16.05.22, धारा-383/384/387/120(b)/506/34 भा.द.वि ।
5. जनताबाज़ार थाना कांड सं०-89/22. दिनांक-28.04.22, धारा-307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
6. जनताबाज़ार थाना कांड सं०-208/25, दिनांक-05.09.25 धारा 126 (2)/115 (2)/351(2)/352/3(5) बी.एन. एस. ।
7. जनताबाज़ार थाना कांड सं०-136/25, दिनांक-15.06.25, धारा-308 (5)/3 (5) बी.एन.एस. ।
8. मशरख थाना कांड सं०-605/20. दिनांक-11.11.20, धारा-392 भा०द०वि० ।
9. बनियापुर थाना कांड सं०- 160/25, दिनांक- 20.04.25, धारा-127 (1)/115 (2)/118(1)/109/303(2)/351 (2)/352/3(5) बी.एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
10. एकमा थाना कांड सं०-426/20, दिनांक-06.12.20. धारा-467/468/120(B)/414 भा०द०वि० ।
11. मढ़ौरा थाना कांड सं०-777/20, दिनांक-05.09.20, धारा-392 भा०द०वि० ।
12. मढ़ौरा थाना कांड सं०-590/20, दिनांक-22.07.20, धारा 392 भा०द०वि०
13. रुन्नी सैदपुर (सीतामढ़ी) थाना कांड सं०-183/19, दिनांक-16.05.19, धारा-399/402/414 भा.द.वि. एवं 25 (1-b)/26/35 आर्म्स एक्ट।
14. खजचिहार (पूर्णिया) थाना कांड सं०-174/19, दिनांक-13.03.19, धारा-307/323/34 मा०द०वि०
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :
थानाध्यक्ष जनताबाजार थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
यह भी पढ़े
कौशल विकास केंद्र में जनता दरबार का आयोजन, विभिन्न मामलों की हुई सुनवाई
एसटीएफ एवं अवतारनगर थाना पुलिस ने वांछित अपराधी निकेश राय उर्फ पियुष राय को किया गिरफ्तार
बिहार: जिस मां और 3 बच्चों की थी तलाश, नदी में मिली उनकी लाश, दुपट्टे से बंधे थे हाथ
घोड़ासन में 10 हजार का इनामी गिरफ्तार:हत्या के प्रयास समेत 5 मामलों में फरार चल रहा था
चोरी के जेवरात के साथ 2 चोर गिरफ्तार:दरभंगा में ग्रामीणों की मदद से कार्रवाई
नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा बेतिया से
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पानी से हुई मौत
ईरान से अपने नागरिकों को बाहर निकालने की तैयारी
चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि निर्वासन हमारा काम नहीं

