भीष्म कुण्ड बाण गंगा तीर्थ के महंत बने जयनारायण दास

भीष्म कुण्ड बाण गंगा तीर्थ के महंत बने जयनारायण दास

कई राज्यों से आय संत समाज एवं गांव वासियों द्वारा जयनारायण दास को मंत्रोच्चारण के साथ विधिविधान से महंत बनाया गया

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

गांव नरकातारी में स्थित भीष्म कुंड बाण गंगा तीर्थ मंदिर में ब्राह्मलीन पूज्य महंत रामदास जी की पुण्यतिथि 22 मार्च 2025 दिन शनिवार को मंदिर परिसर में हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथा महंत जय नारायण दास महाराज को सर्व संत समाज एवं समस्त ग्रामवासियों की सहमति से नया महंत घोषित किया गया इस उपलक्ष्य में आज महंत जय नारायण दास को पूरी विधि विधान के साथ चादर की रस्म अदा की गयी।

इस चादर विधि में सर्व संत समाज एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। संत समाज की तरफ से षडदर्शन साधुसमाज के संरक्षक श्रीमहंत बंशी पुरी महाराज, अध्यक्ष परमहंस ज्ञानेश्वर, उपाध्यक्ष महंत गुरुभगत सिंह, कोषाध्यक्ष महंत महेश मुनि, संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, सचिव महंत सुनील दास, महंत स्नेह दास, गोविंदानंद आश्रम की महंत सर्वेश्वरी गिरि महाराज, महंत गोपाल दास जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक जगतगुरू भैया जी महाराज, श्रीमहंत अयोध्या दास महाराज, श्रीमहंत योगिराज रघुबीर दास, एवं कई राज्यों से आए सर्व संत समाज व नरकातारी गांव के सरपंच मास्टर केहर सिंह, पूर्व सरपंच धर्म सिंह, पूर्व सरपंच सतबीर सिंह बलदेव सिंह, अनिल कुमार, रमेश कुमार एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!