जदयू का राशि संग्रह अभियान पार्टी की मजबूती के लिए अति आवश्यक : मुरारी सिंह
जदयू ने किया राशि संग्रह का शुभारंभ,पहले दिन ही लाखों रूपये के पार पहुंचा
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
बिहार प्रदेश जदयू के अहवान पर पार्टी की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने के लिए स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान का शुभारंभ आज सारण जिला जदयू अध्यक्ष मुरारी सिंह ने किया । इस अवसर पर जिला संग्रह प्रभारी गुड्डू सिंह पटेल एवं सह प्रभारी डा. महेंद्र साह उपस्थित थे जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा की संग्रह अभियान की शुरुआत बहुत ही संतोष प्रद रहा है पहले दिन ही सारण जिला जदयू के तरफ से राशि का संग्रह लाखो मे पहुंच गई है कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सहयोग राशि देने वालो मे ई. जयप्रकाश सिंह, हरिशंकर यादव एवं जयप्रकाश कुमार सिंह ने अपने स्वेच्छा से जिला जदयू कार्यालय मे आकर चेक प्रदान किया।
मौके पर डा. इन्द्रकांत विश्वकर्मा, महेश्वर प्रसाद चौधरी, अरशद परवेज ,मुन्नी प्रदीप गुप्ता, डा. अशोक कुशवाहा, महेश सिंह, मोहम्मद फिरोज, पवन वर्मा, ब्रजेश सिंह, रवींद्र सिंह, प्रभाष सिंह, शशि गुप्ता, ओमनाथ भारती, रमेश किशन, अखिलेश सिंह, डा. दिलीप कुमार चौधरी, फैजान खान आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
दो दुकान सहित मछली फार्म में चोरी की घटना से दुकानदारों में नाराजगी
आंदर से दुकान बंद कर घर जा रहे टेलर मास्टर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
शराब बंदी एक विफल कानून है‚ सरकार शराब बंदी कानून खत्म करें तभी लोगो की जान बचेगी
आठवीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 में अव्वल छात्रों को किया गया सम्मानित
सुशासन 4.0 में निहित दृष्टिकोण क्या है?