सीवान के रघुनाथपुर में आभूषण दुकान से दिनदहाड़े लूट
सम्राट चौधरी की पुलिस को सीवान में चुनौती दे रहे अपराधी
ग्रामीणों ने पीछा कर एक अपराधकर्मी को पकड़ा
गांव का ही निकला एक अपराधकर्मी
घटनास्थल का एसपी ने किया जायजा
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)

नीतीश कुमार की सरकार में पहली बार गृह मंत्री बने सम्राट चौधरी ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए बिहार छोड़ने की बात को सीवान के अपराधी धत्ता बता रहे हैं।
गुरुवार की दोपहर 12 बजे रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के प्रमुख टारी बाजार में दो बाइक से छह की संख्या में आए नकाब पोश अपराधियों ने “कृष्णा ज्वेलर्स” शॉप के मालिक को हथियार का भय दिखाकर मात्र डेढ़ मिनट में लाखों की ज्वेलरी लूटकर फायरिंग करते हुए पूरब दिशा में पिपरा की तरफ आसानी से भाग गए।खबर लिखे जाने तक लुट का आंकलन पीड़ित दुकानदार कर रहा था।

ग्रामीणों ने सूझ बुझ और दिलेरी दिखाते हुए अपराधकर्मियों का पीछा करते हुए पंडरी हरनाथपुर नहर मार्ग पर बाइक से कूदकर भाग रहे एक अपराधकर्मी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ाया युवक टारी बाजार निवासी हीरा बैठा का 20 वर्षीय पुत्र अजय बैठा है जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
लुट के घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर अपराधियों का पीछा कर रही ग्रामीणों को साथ देने में जुट गई. साथ ही पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
टारी बाजार में पुलिस चौकी खोलने की वर्षों पुरानी मांग इस घटना से तरोताजा हो गया।
यह भी पढ़े
अहमदाबाद को 2030 में शताब्दी राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी मिली है


