सीवान में पत्रकार गोलीकांड मामला : घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

rajesh anal patrkar maharajganj siwan

सीवान में पत्रकार गोलीकांड मामला : घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने भरे बाजार मारी थी गोली

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

rajesh anal patrkar maharajganj siwan

सीवान में पत्रकार गोली कांड मामले के 40 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस खाक छान रही है।
दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती देने वाले बेखौफ अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। इतना तक की पुलिस उनकी पहचान भी नहीं कर पाई है। ज्ञात है कि शनिवार की शाम पांच बजे अपाची बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने एक हिंदी दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार राजेश अनल पर अंधाधुन गोलीबारी कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोहन बाजार का है। बता दें कि बेखौफ अपराधियों ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब वह अपने स्टेशनरी दुकान से अपने बाइक पर सवार होकर नखाश चौक पत्रकार नगर अपने घर लौट रहे थे। बता दें कि अपराधियों की गोली लगने के बाद घायल पत्रकार को चिंताजनक स्थिति में सीवान सदर अस्पताल लाया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था। इसके बाद पत्रकार का इलाज सीवान शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज हुई।

पत्रकार की हत्या की कोशिश आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

 

गौरतलब है कि पत्रकार की जान लेने की कोशिश के मामले में रविवार की शाम महाराजगंज थाना क्षेत्र के नखास चौक के समीप भारी संख्या में लोगों की भीड़ ने मांझी बरौली मुख्य पथ को नखास चौक के समीप बांस बल्ली लगाकर जाम कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची महाराजगंज थाने के पुलिस काफी देर तक लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। घटना में लोगों की मांग थी कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह शांत नहीं बैठेंगे। महाराजगंज की पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में सक्षम साबित नहीं हो रही है।

 

15 जनवरी तक नहीं हुई गिरफ्तारी तो उग्र होगा आंदोलन

सड़क पर आगजनी कर हंगामा कर रहे लोगों की मांग है की पुलिस 15 जनवरी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो लोग खुद ही सड़क पर आकर आंदोलन करेंगे। साथ ही पीड़ित परिवार के परिजनों को लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। इधर महाराजगंज में बढ़ते अपराध के बाद स्थानीय लोग और पीड़ित पत्रकार के परिजनों में भय व्याप्त है।

यह भी पढ़े

Pravasi Bharatiya Divas 2023:क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस?

निगरानी विभाग ने गोपालगंज में अवैध ढंग से बहाल 33 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई

मैं जोशीमठ हूँ, मुझे जमींदोज होने से बचा लीजिए

P.M नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया

राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का सम्मेलन तीन दिवसीय हो :सुजीत कुमार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!