वाराणसी में पत्रकारों ने पुलिस आयुक्त से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच की मांग

वाराणसी में पत्रकारों ने पुलिस आयुक्त से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच की मांग

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / एक दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ों पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल कचहरी स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश सिंह से मुलाकात कर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल की अमर्यादित टिप्पणी पर आपत्ति जताई और निष्पक्ष जांच की मांग की।

पत्रकारों ने अधिकारियों को बताया कि बड़ागांव थाना प्रभारी के खिलाफ खबर प्रकाशित करने के बाद डीसीपी आकाश पटेल ने प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक घनश्याम पाठक के खिलाफ एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अमर्यादित टिप्पणी की। इससे पाठक मानसिक रूप से आहत हैं और यह घटना पत्रकारिता की गरिमा के प्रतिकूल है। प्रतिनिधिमंडल ने विपिन पांडेय से जुड़े प्रकरण को भी अधिकारियों के समक्ष रखा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल एवं जेसीपी राजेश सिंह ने भरोसा दिलाया कि किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और विपिन पांडे मामले में उच्चस्तरीय जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।

मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से घनश्याम पाठक, मनीष दीक्षित, डॉ. वरुण उपाध्याय, सोनू सिंह, संतोष पांडे, पंकज भूषण मिश्रा, पवन त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विनय मौर्य, आकाश यादव, प्रवीण चौबे, डीपी तिवारी, आफताब आलम, पवन पांडे, कृपा शंकर यादव, दिलीप कुमार दुबे, नीतीश वर्मा, लवकेश पांडे, अजीत कुमार सिंह, कमलेश यादव, गुलजार अली, राहुल सेठ, शशांक सिंह, अभिषेक पांडेय, कृष्णा पाठक, कृष्ण मोहन गुप्ता बंगा, उमेश दुबे, सुभाष सिंह, नीरज गुप्ता, कुलदीप सिंह, अरुण मिश्रा, अनीश मिश्रा, सुधीर उपाध्याय, दयाशंकर पांडे, कृष्णकांत मिश्र, आनंद चतुर्वेदी, घनश्याम यादव, नवीन प्रधान, राजेश सिंह, मुकेश कुमार, शाहनवाज खान, ओमप्रकाश चौधरी, विपिन पांडे, ऋषिकेश पांडे, आकाश सरोज, तनवीर अहमद, पुष्कर दीक्षित, राजेश भारद्वाज, शरद यादव, कुणाल त्रिपाठी, आनंद मौर्या, आकाश त्रिपाठी, रामजन्म यादव, लकी यादव, राहुल त्रिपाठी, सम्राट यादव, अमित यादव, अभिनव पांडेय, मधुकर मिश्रा, ऋषिकांत प्रजापति, दीपक बारी, विवेक कुमार यादव, मयंक कुमार, मनीष पांडेय, विजय जायसवाल, त्रिपुरारी यादव, सरफराज खान, अमृत लाल, अभिषेक यादव समेत सैकड़ों पत्रकार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!