पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजली

पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजली

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

@ पत्रकार प्रेस क्लब के पत्रकारों ने पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए मुआवजे देने की सीएम से की मांग

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / चोलापुर।एक दैनिक अखबार के पत्रकार महोली तहसील के निवासी राघवेंद्र वाजपेई (40) की सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर में नेशनल हाईवे 30 पर शनिवार को गोली मारकर बदमाशों द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई। घटना को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने पत्रकार प्रेस क्लब क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के निर्देशन में व पत्रकार प्रेस क्लब सदर तहसील अध्यक्ष अमित वर्मा के नेतृत्व में चोलापुर शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौजूद पत्रकारों ने सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जिस तरह से सरेराह पत्रकार की हत्या कर दी गई इससे साबित होता है कि प्रदेश के अपराधियों में प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है। मौजूद पत्रकारों ने आरोपियों को तत्काल पकड़कर फांसी दिये जाने तथा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा तत्काल कड़े कानून बनाए जाने की मांग की। वहीं दिवंगत पत्रकार के परिवार को एक करोड रुपए आर्थिक धनराशि तत्काल दिए जाने की मांग की।

मौके पर प्रमुख रूप से पत्रकार प्रेस क्लब वाराणसी के जिला महासचिव देवमणि त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष आशीष चौबे, स्वामी शरण कुशवाहा, सोनू खान, जितेंद्र यादव, ओंकारनाथ, शुभम प्रताप सिंह, राजेश कुमार वर्मा, अंकित गुप्ता, अतुल सोनी, अमित चौहान, आलोक चौहान, इंदल सिंह, अनिल मिश्रा, जन्मेजय सिंह, दिलीप मिश्रा, दुर्गेश यादव, बृजेश मिश्रा, महेश यादव, रामआसरे मिश्रा, राहुल सेठ, शिवकुमार यादव, संजय पांडेय, सौरभ रघुवंशी, देवेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, अनिल मिश्रा, सहदेव तिवारी, विशाल कुमार, राजेश उर्फ गुड्डू, अमित श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!