ज्योति तो एक बानगी है इस तरह तो कई और पड़े हुए हैं

ज्योति तो एक बानगी है इस तरह तो कई और पड़े हुए हैं

श्रीनारद मीडिया सेन्ट्रल डेस्क

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। आईएसआई की जाल में फंसी ज्योति को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ज्योति ​​की गिरफ्तारी के बाद रक्षा विशेषज्ञ हेमंत महाजन ने सोमवार को कहा कि भारत में पाकिस्तान और चीन के लिए काम कर रहे अन्य सभी एजेंटों को पकड़ना चाहिए।
रक्षा विशेषज्ञ ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “यह बहुत अच्छी खबर है। पाकिस्तान को हमारे सैन्य नेताओं और हमारे मनोबल सहित विभिन्न आंतरिक मामलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए एजेंटों की आवश्यकता है। ISI एजेंटों और हमारे बीच लड़ाई जारी रहेगी, और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी संदिग्ध लोगों की निगरानी की जाए और उनके मोबाइल/संचार उपकरणों की जासूसी की जाए । हमें भारत में पाकिस्तान और चीन के लिए काम कर रहे अन्य सभी एजेंटों को पकड़ना चाहिए।”

पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी ज्योति

ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में साफ हो गया है कि पहलगाम हमले और आपरेशन सिंदूर के दौरान वह पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी। पहलगाम हमले के पहले जनवरी में वह कश्मीर भी गई थी और वहां का वीडियो भी इंटरनेट पर शेयर किया था। वह तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है, चीन भी गई थी। अपनी यात्राओं में उसने कहां क्या-क्या जानकारी किस-किस से शेयर की, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

ज्योति की इनकम से ज्यादा खर्चे थे

पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से ज्योति ने सेना से जुड़ी जानकारियां शेयर की हैं या नहीं, इसे लेकर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। ज्योति से पूछताछ के लिए दिल्ली व जम्मू-कश्मीर से जांच एजेंसियां भी हिसार पहुंची हैं। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि अब तक जांच में सामने आया है कि ज्योति के इनकम से अधिक खर्चे थे। उसके पास पैसे कहां से आए, इसकी जांच की जा रही है।

मरियम से भी मिली थी पाकिस्तान में

एक साल पहले ज्योति मल्होत्रा करतारपुर कारिडोर के टूर पर गई थी और वहां पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ से भी मिली थी। मरियम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं। ज्योति ने मरियम से बातचीत भी की थी। ज्योति वहां पाकिस्तान के यू-ट्यूबर से भी मिली थी और उसे भारत आने का न्योता भी दिया था।

आखिर ज्योति मल्होत्रा को लेकर क्यों हो रही है इतनी चर्चा?

ज्योति मल्होत्रा अपने ट्रैवल वीडियोज को लेकर दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं। वो वहां टूरिस्ट वीजा पर गई थीं। उनके कंटेंट में भी लाहौर शहर की खूबियां दिखाने वाले कई वीडियोज शामिल हैं। वो अपने वीडियोज में भारत और पाकिस्तान के कल्चर और खाने का कंपैरिजन भी करती आई हैं।

ज्योति 2023 में पहली बार पाकिस्तान गई थीं और उस दौरान उनका वीजा कमीशन एजेंट्स द्वारा करवाया गया था। वहीं उसकी मुलाकात एहसान-उर-रहमान उर्फ दानिश से हुई। दानिश, दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन का सदस्य था  उसे यहां से वापस भेज दिया गया था। हालांकि, 13 मई 2025 को उसे भारत ने पर्सन ऑफ इंटरेस्ट बना लिया। आरोप है कि दानिश भारत में ज्योति को बतौर असेट डेवलप कर रहा था।

क्यों ज्योति मल्होत्रा के कश्मीर वाले वीडियोज पर उठ रहे हैं सवाल?

ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान से वापस आने के बाद कश्मीर गई थीं और वहां पर रास्तों, रेलवे ट्रैक और अन्य चीजों के वीडियोज शेयर किए। ज्योति के इन वीडियोज को लेकर एक X यूजर ने 1 साल पहले ट्वीट की थी। उस ट्वीट में ज्योति कि ऐसी ही संदिग्ध गतिविधियों के बारे में बात की गई थी। यही कारण है कि ज्योति के कश्मीर वाले वीडियोज अब वायरल हो रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!