कमल किशोर बने आकाशवाणी संवाददाता संघ के प्रदेश अध्यक्ष , शशांक शेखर महासचिव

कमल किशोर बने आकाशवाणी संवाददाता संघ के प्रदेश अध्यक्ष , शशांक शेखर महासचिव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

कौशल किशोर कौशिक बने संघ के संरक्षक

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

वरिष्ठ पत्रकार एवं आकाशवाणी के औरंगाबाद स्थित संवाददाता कमल किशोर बिहार आकाशवाणी संवाददाता संघ के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं । आकाशवाणी के मुजफ्फरपुर संवाददाता कौशल किशोर कौशिक संघ के संरक्षक और बक्सर संवाददाता शशांक शेखर महासचिव होंगे । इस आशय का निर्णय पटना में आकाशवाणी के प्रदेश भर के संवाददाताओं की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया ।

इसी प्रकार अशोक प्रियदर्शी (नवादा) हरिकांत सिंह (शिवहर), कृष्ण कुमार (समस्तीपुर ) होमी चंदन (पूर्णिया ) , मुकेश कुमार चौधरी (कटिहार ) , आशीष कुमार (पश्चिम चंपारण ) , निरंजन कुमार (नालंदा ) और मणिकांत झा (दरभंगा ) संघ के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि आलोक कुमार (पूर्वी चंपारण) को संघ का कोषाध्यक्ष बनाया गया है । प्रभात सुमन (खगड़िया ) बिदु शेखर (बांका), मनीष कुमार वत्स (मधेपुरा),आरती कुमारी (सहरसा) और मनोज कुमार सिंह (वैशाली) को सचिव पद की जिम्मेवारी दी गई है जबकि मुकेश कुमार सिंह (भोजपुर) तथा पंकज कुमार (जमुई) और विनय कुमार (लखीसराय) संयुक्त सचिव बनाए गए हैं ।


आकाशवाणी संवाददाता संघ का . सचिव श्रीकांत पांडेय (कैमूर), चंद्रभूषण कुमार (अरवल), धर्मवीर भारती (गया), निरंजन कुमार (शेखपुरा ), विजय कुमार झा (बेगूसराय) गौतम सहगल (अररिया ) ‘विनोद कुमार (भागलपुर ) पवन कुमार सिंह (सारण) आकाश कुमार ‘(सिवान), मधेश कुमार तिवारी (गोपालगंज ) ,रवि शंकर चौधरी (सुपौल), विशाल कुमार (किशनगंज), राजेश कुमार (सीतामढ़ी), प्रशांत कुमार सिंह (मुंगेर), आभाष रंजन (जहानाबाद) को बनाया गया है ।

नवनियुक्त चंदन कुमार (रोहतास),आशीष कुमार (पटना) और मधुबनी संवाददाता कार्यकारिणी समिति के सदस्य होंगे । बैठक के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल किशोर ने कहा कि आकाशवाणी के प्रदेश भर के सभी संवाददाता विकास तथा जनहित से जुड़ी सटीक व सकारात्मक खबरों के लिए नई ऊर्जा तथा जोश के साथ कार्य करेंगे और संवाददाताओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा ।

यह भी पढ़े

 भगवानपुर हाट की खबरें :  शहादत दिवस के रूप में मनाई गई इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि

इंदिरा गांधी की भारत के निर्माण में थी अहम भूमिका- मल्लिकार्जुन खरगे

रघुनाथपुर : खुंझवा महिला मुखिया के घर पर गोली चलाते हुए पथराव करने के मामले में 15 लोगो के खिलाफ केस दर्ज

जांबाजों का उत्साह देश की ताकत है-PM Modi

मशरक में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

मशरक में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

मशरक में दफादार-चौकीदार संघ ने राजद विधायक को मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज  

Leave a Reply

error: Content is protected !!