तृतीय पुण्यतिथि पर याद किये गये कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के दरौली प्रखंड के सुनीता विद्यानगरी दोन स्थित जे आर कावेंट स्कूल एवं जॉन इलियट आईटीआई के परिसर में सीवान के लाल उद्योगपति कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय की तृतीय पुण्य तिथि मंगलवार को मनाई गयी। विद्यालय परिसर स्थित उनके प्रतिमा के समक्ष हवन-पूजन, हरिनाम संकीर्तन, प्रार्थना सभा का आयोजन किया।
इस मौके पर उपस्थित अवर निबंधक दरौली सत्य प्रकाश सिंह, दरौली थाना प्रभारी अभिनाश कुमार झा, डॉ राजन कल्याण सिंह, समाजिक कार्यकर्ता सुशील पांडेय, अनिल तिवारी, सुनील पांडेय, महंथ राजकिशोर भारती सहित अन्य गणमान्य लोगों ने स्व0 कुमार बिहारी पांडेय के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर डा0 राजन कल्याण सिंह ने कहा कि कुमार बिहारी पांडेय इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर अपने कर्म के बदौलत पूरे देश में अपना अलग पहचान बनाया। टूल्स के क्षेत्र में मुम्बई में हीं नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष में एकलौता स्थान कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय द्वारा स्थापित सुनीता इंजीनियरिंग टूल की है।
समाजिक कार्यकर्ता सुशील पांडेय ने कहा कि स्व0 कुमार बिहारी पांडेय मुम्बई की चकाचौंध को छोड़ इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र अपने जन्म स्थली में जो विद्यालय की स्थापना किया उससे प्रतिवर्ष हजारों बच्चें उतम शिक्षा पाकर विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रौशन कर रहे हैं। उपस्थित वक्ताओं ने स्व0 पांडेय के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, बच्चें एवं विद्यालय के प्रबंधक अनिश पांडेय आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीवान डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
मोहनिया में सीरियल चोर शाहरुख गिरफ्तार
शिवम के शव को रखकर भेल्दी चौक पर धरना, परिजन बोले– SSP आएंगे तभी हटेगा जाम
निगरानी की गिरफ्त में आया बिहार का घूसखोर राजस्व कर्मचारी, रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया
चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर गिरफ्तार

