कटिहार की खबरें : अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने के आरोपित गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, कटिहार, (बिहार):
कटिहार नगर थाना पुलिस ने दर्जनों लोगों को ठगी एवं लड़कियों के अश्लील फोटो, वीडियो से ब्लैकमेल करने के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एक पीड़ित ने नगर थाना में अश्लील फोटो व वीडियो को लेकर ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत करते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. पीड़ित के शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या-770/25 धारा-316(2)/318(4)/352/126(2)/115(2)/351(2)/एंड (3)/(3)(5) के तहत प्राथमिकी अभियुक्त मकसूद के विरुद्ध कांड दर्ज कराया.
उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकसूद उर्फ अब्दुल मजीद, पिता नजमूल आजाद, दोखड़ा, थाना कदवा, जिला कटिहार को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि आरोपित दर्जनो व्यक्तियो से ठगी की है. लड़कियों का अश्लील वीडियो एवं फोटो बनाकर ब्लैकमेल करता था.
पुलिस ने एक आरोपित को आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, कटिहार, (बिहार):
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के कजरा चौक फोरलाइन सड़क के समीप बिजली पावर ग्रीट के निकट शुक्रवार की रात एक अपराधी को हाथ में हथियार लहराते हुए पुलिस ने तनवीर आलम, पिता शेख जारर, कबूतर टोला रसूलपुर, थाना मनिहारी निवासी को गिरफ्तार किया है.
मनसाही पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त अपराधी के बारे में सूचना मिली थी कि हाथ में हथियार लेकर कजरा चौक एवं थाना के बीच बिजली पावर ग्रिड के पास हो हल्ला कर रहा है. थाना के एसआई अमरूल इस्लाम खान सहित अन्य पुलिस बल पावर ग्रिड के पास मौके पर पहुंचकर अपराधी को धर दबोचा. मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में शनिवार को जेल भेज दिया.
यह भी पढ़े
स्पेशल इंटेंसिव रिविजन प्रक्रिया पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब
पटना में विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म मामले में खुलासा, आरोपी पश्चिम बंगाल भागने से पहले दबोचा गया
बगौरा के डॉ. पंकज के घर हुआ भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन।
सावन के अंतिम दिन बाबा उमानाथ का भव्य श्रृंगार, मंदिर परिसर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी।
श्री पार्थेश्वर पूजन सह रुद्राभिषेक का हुआ भव्य आयोजन।
बगौरा के पंडित रवि पाठक के घर सावन माह पर रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ।