कटिहार: लाखों की चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

कटिहार में नगर थाना पुलिस ने गोविंद नगर क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से सोने-चांदी के आभूषण और 10 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस की कार्रवाई से पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद है।कटिहार,नगर थाना पुलिस ने गोविंद नगर क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से सोने-चांदी के आभूषण और नगद रकम बरामद की है। यह कार्रवाई नगर थाना अध्यक्ष की देखरेख में की गई।
मामला नगर थाना क्षेत्र के वॉर्ड संख्या 23 गोविंद नगर का है। स्थानीय निवासी शुभम जायसवाल, पति नीरज कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया कि दिनांक 20 अक्टूबर को वह अपने पति के इलाज हेतु सिलिगुड़ी गई थीं। तीन दिन बाद जब वह 23 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे घर लौटीं, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखे अलमारी व बक्से खुले पड़े हैं,जांच करने पर पाया गया कि घर से सोने-चांदी के सभी जेवर और एक लाख रुपये नकद चोरी हो चुके हैं। आवेदन के आधार पर नगर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। लगातार छापेमारी और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने चोरी में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपितों में बंटी पासवान, मो. मोशिन, आसिफ खान और बबलू कुमार राय शामिल हैं। सभी नगर थाना क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी किए गए 27.42 ग्राम सोना, 766 ग्राम चांदी, तथा नकद 10 हजार रुपये बरामद किए हैं। बरामद सामानों में सोने की चेन, बाली, मंगलसूत्र, नथिया, कंगन, अंगूठी, पायल और अन्य कीमती आभूषण शामिल हैं। साथ ही पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपितों से पूछताछ जारी है।
उनसे चोरी के शेष सामानों और अन्य संभावित साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। बरामद आभूषणों को जल्द ही पीड़िता के समक्ष पहचान कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र सिवान पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मोंथा चक्रवात को लेकर भारी बारिश का अलर्ट
देवउठनी एकादशी का दिन भगवान विष्णु की योगनिद्रा से जागृति का प्रतीक है
प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित किया


