ज्ञात चोरों ने एक शादी वाले घर को अपना निशाना बनाया
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी,सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने एक शादी वाले घर को अपना निशाना बना लिया। बसतपुर निवासी सूरज राय, शिवाजी राय और सिकंदर राय का परिवार एक ही मकान में रहता है।
परिवार में सूरज राय की पुत्री की शादी तय थी, जिसके चलते घर में उत्सव और तैयारियों का माहौल था।घटना की रात सभी स्वजन अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे। इसी दौरान चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए।
उन्होंने उस कमरे का ताला तोड़ दिया जिसमें नगदी, आभूषण और जरूरी दस्तावेज रखे गए थे। चोरों ने बक्सा निकाल लिया और घर के पीछे का दरवाज़ा खोलकर फरार हो गए।बताया जा रहा है कि कुछ दूरी पर एक खेत में चोरों ने बक्सा खोलकर उसमें से करीब 45 हजार रुपये नकद, 10 जोड़ी सोने-चांदी के आभूषण और अन्य जरूरी कागजात निकाल लिए और बक्सा व बैग को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह परिजनों को हुई, जिसके बाद उन्होंने भेल्दी थाने में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संदीप कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : जनता दरबार का हुआ आयोजन
253 ली0 देशी/विदेशी शराब के साथ 04 गिरफ्तार
गया में गैंगस्टर का खुलासा, हथियार पहुंचाकर खड़ा कर रहे थे नेटवर्क, पुलिस ने 5 को दबोचा
मिस्टर, मिस और मिसेज बिहार फैशनईस्टा 2025 का पहला ऑडिशन संपन्न
क्या मुसलमानों की भी होगी जातिवार गणना?
राजद ने पूर्व सांसद स्व डॉ मो शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि पर किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
क्या मुसलमानों की भी होगी जातिवार गणना?
मीडिया व मनोरंजन उद्योग 100 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज कर सकता है- मुकेश अंबानी