कोटवा थाना पुलिस ने अपहृत तीन युवकों को किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

मोतिहारी जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन युवकों के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली। बुधवार की रात लगभग 11.30 बजे सूचना मिली कि तिरहुत मेन कैनाल के 95 पुल के पास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तीन युवकों का अपहरण कर लिया गया है और अपहर्ता तेज गति से वाहन लेकर फरार हो गए हैं।
सूचना मिलते ही कोटवा थाना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के साथ-साथ मैनुअल कार्रवाई भी की। इसी क्रम में पिपरा थाना के खैरी बाजार स्थित मिडिल स्कूल के समीप घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कॉर्पियो को लावारिस अवस्था में बरामद किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने अपहरण कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पिपरा थाना के खैरी जमुनिया के खेरू साह के पुत्र मंजेश कुमार तथा प्रेमचंद यादव के पुत्र तेजस्वी राज के रूप में की गई है। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम यह रहा कि अपहृत किए गए तीनों युवक पिपराकोठी थाना के सभी बथना निवासी पवन कुमार, पिता राजकिशोर पटेल, आशुतोष कुमार शर्मा तथा राजन कुमार, पिता अच्छेलाल पासवान को महज दो घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष करण सिंह ने बताया की दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। मामले की सघन जांच की जा रही है
यह भी पढ़े
देर रात्रि वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा गांधी चौक में पैदल गश्ती एवं ATM सुरक्षा का औचक निरीक्षण
एटीएम कार्ड हेराफेरी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

