बिहार के इनामी बदमाश से कुशीनगर पुलिस का एनकाउंटर, गोली लगने के बाद 2 गिरफ्तार

बिहार के इनामी बदमाश से कुशीनगर पुलिस का एनकाउंटर, गोली लगने के बाद 2 गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के एक इनामी बदमाश समेत दो अपराधियों को मंगलवार को कुशीनगर पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पुलिस की गोली लगी है। यह एनकाउंटर कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में परसौनी गांव के पास हुई। जिन दो बदमाशों को गोली लगी उनमें से एक पिछले दिनों बिहार के गोपालगंज जिले में होमागार्ड को गोली मारने के मामले में आरोपी है। बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है।

घायल होने के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभिरक्षा में दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनों बदमाशों की पुलिस को पशु तस्करी और शराब तस्करी के कई मामलों में तलाश थी।मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले का 25 हजार का ईनामी बदमाश बदमाश कुतुबुद्दीन उर्फ छोटू पुत्र इस्लाम निवासी सोहरौना, कोतवाली पडरौना अपने एक साथी के साथ परसौनी गांव के आसपास मौजूद है।

एसपी संतोष कुमार मिश्र ने तत्काल कोतवाली पडरौना, रामकोला, कप्तानगंज, रविन्द्रनगर धूस, नेबुआ नौरंगिया, साइबर सेल व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भेजा। पुलिस टीम ने गांव के पास पहुंच कर घेराबंदी कर दी।

दोनों बदमाश खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने जवाबी प्रतिरक्षा में फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गयी और दोनों गिर गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दूसरे बदमाश की पहचान जावेद अख्तर उर्फ लड्डन पुत्र मोहम्मद सबूर निवासी परसौनी थाना रामकोला के रूप में हुई है।

दोनों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, फायरशुदा खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि कुतुबुद्दीन उपरोक्त एक शातिर बदमाश है, जिसके ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं। हाल ही में उसने थाना कुचायकोट गोपालगंज राज्य बिहार में पुलिस के ऊपर गोली चलाई थी जिसमें एक होमगार्ड के पेट मे गोली लगी थी। यह शराब तस्करी और गो तस्करी में कई मामलों में ये वांछित था। सेवरही थाने का गैंगस्टर था।

थाना तमकुहीराज में दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे एसपी ने अपराधियों को चेताया है कि जिले कुशीनगर में जो भी अपराधी अपराध करने की कोशिश करेंगे, कुशीनगर पुलिस द्वारा उनके साथ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़े

गंगा तट पर अवैध अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और बिहार सरकार से चार हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

हनुमत महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलशयात्रा।

पिया भईलन गुलरी के फूलवा ये रामा, पिया भईलन—

स्वास्थ्य विभाग की पहल, अब सभी सीएचसी और पीएचसी में मरीजों को मिलेगी ईसीजी जांच की सुविधा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!