मशरक में आरओबी निर्माण के लिए भूमी अधिग्रहण कैंप  23 जून को लगेगा  

मशरक में आरओबी निर्माण के लिए भूमी अधिग्रहण कैंप  23 जून को लगेगा
श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक छपरा रेलखंड पर मशरक और श्याम कौडि़या रेलवे स्टेशन के बीच मशरक शीतलपुर एस एच 73 पर मुन्नी मोड़ के पास आरओबी निर्माण कार्य के लिए भूमी अधिग्रहण को कैम्प का आयोजन 23 जून को किया जाएगा।

 

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

जिसकी जानकारी सीओ सुमंत कुमार ने दी उन्होंने बताया कि 23 जून दिन सोमवार को सुबह 11 बजें से तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव के पंचायत भवन में भूमी अधिग्रहण के लिए कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इसुआपुर और मशरक के सीओ और संबंधित कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

 

उन्होंने कहा कि मशरक के मुन्नी के पहले से बड़ी मुसहर टोली के पास से छपरा मशरक रेलवे ढाला के उपर से गलिमापुर गांव में पंचायत भवन तक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है जिसमें चयनित कंपनी के द्वारा निर्माण की प्रकिया शुरू की जा चुकी है उसी में भूमी अधिग्रहण की जानी है जिसमें मशरक और गलिमापुर के भूमी दाताओं की अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं के लिए कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें इससे जुड़े लोग उपस्थित होकर अपने अपने कागजात जमा करेंगे जिसकी जांच के बाद मुवाअजा भुगतान की प्रकिया की जाएंगी।

 

मुन्नी मोड़ के पास रेलवे ढाला पर आरओबी निर्माण से लोगों को महाजाम से मुक्ति मिलेगी। आपकों बता दें कि मशरक थावे छपरा रेलखंड पर मशरक जंक्शन पर लगातार ट्रेनों का दबाव बढ़ रहा है। जिसके कारण हर घंटे पर रेल फाटक को बंद करना पड़ता है। रेलवे फाटक बंद रहने के कारण घंटो वाहन जाम की स्थति हो जाती है, जिसके कारण लोग काफी परेशानी होती है। वहीं यह हाईवे सड़क सिवान, गोपालगंज और सारण को राजधानी पटना से जोड़ता है।

यह भी पढ़े

भ्रष्ट आचरण एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में जांच के बाद 01 पुलिस पदाधिकारी एवं 01 चौकीदार निलंबित

 30 लीटर देशी शराब के साथ  01 शराब कारोबारी  गिरफ्तार 

शिवहर में निगरानी ने भू-अर्जन लिपिक को 70,000 रुपए   रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

इजरायल और ईरान के बीच युद्ध भयंकर हो रहा है,क्यों?

PM Modi Siwan Visit:   PM मोदी सीवान से बिहार को देंगे 10 हजार करोड़ का तोहफा, देखे पूरी लिस्ट

किसी भी कीमत पर ईरान सरेंडर नहीं करेगा- अयातुल्ला अली खामेनेई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!