आठ विदेशी हथियार सहित 967 कारतूस के साथ जमीन कारोबारी धराया

आठ विदेशी हथियार सहित 967 कारतूस के साथ जमीन कारोबारी धराया

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के नालंदा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत जेडीयू नेता बाबर मलिक के भाई अकबर मलिक को गिरफ्तार किया है. अकबर पर अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त होने का गंभीर आरोप है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 967 जिंदा कारतूस, ताइवान और इंग्लैंड में निर्मित विदेशी रिवॉल्वर, और 8 प्रकार की घातक बंदूकें बरामद की हैं.

 

यह कार्रवाई बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले में हुई, जहां सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. एसपी भारत सोनी ने बताया कि अकबर मलिक के खिलाफ अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त की गोपनीय सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन के बाद बिहार, लहेरी और सोहसराय थानों की संयुक्त टीम ने विशेष तकनीकी सहायता के साथ रेड डाली. इस टीम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक युगेश चंद्रा कर रहे थे, जिसमें डायनेमिक क्विक रिस्पांस टीम और सशस्त्र बल भी शामिल थे. छापेमारी के दौरान अकबर मलिक ने पुलिस की भनक लगते ही घर से भागने की कोशिश की, लेकिन पहले से सतर्क पुलिस ने उसे भागने से पहले ही दबोच लिया.

 

उसके ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. अकबर मलिक का आपराधिक इतिहास अकबर मलिक सिर्फ एक जमीन कारोबारी नहीं, बल्कि एक अपराधी भी है. उसके खिलाफ बिहार थाना में आठ मामले दर्ज हैं, जबकि लहेरी और बिहटा थाना में भी उसके खिलाफ कई केस हैं. सबसे पुराना मामला वर्ष 2012 का है, जो यह दर्शाता है कि वह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है.

 

एसपी ने बताया कि अकबर मलिक के ठिकानों से जो सामग्री बरामद की गई, उनमें डीबीबीएल गन लोडेड एक, एसबीबीएल गन लोडेड एक, 315 बोर का राइफल एक, 30.06 बोर का राइफल एक, एयरगन दुर्बिन लगा हुआ एक, 4.5 एम०एम० लोडेड (06 गोली) ताईवान मेड रिवाल्वर एक, 32 का लोडेड (01 गोली लोडेड) पिस्टल एक्स्ट्रा मैगजीन के साथ एक, बेबली स्कॉट का मेड इन इंग्लैड 32 रिवाल्वर एक, 7.65 एमएम का जिन्दा गोली 44, 32 एमएम का जिन्दा गोली 44, 30.06 एमएम का जिन्दा गोली छह, 315 एमएम जिन्दा गोली 15, 12 बोर का जिन्दा गोली 58, उजला रंग का सिलिण्डरनूमा सीओ02 कैम्पसूल (विस्फोटक) 04, एयरगन का गोली 800, बैटन शॉड (गुप्ती), मोबाईल शामिल है.

 

अकबर मलिक के भाई बाबर मलिक का जदयू से जुड़ाव, और अकबर की आपराधिक पृष्ठभूमि ने इस पूरे मामले को और अधिक गंभीर बना दिया है. छापेमारी टीम में बिहार अंचल के पुलिस निरीक्षक युगेशचंद्रा, बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत रजक, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणी, बिहार थाना के पुअनि आभा कुमारी, परिपुअनि पवन कुमार, पुअनि मो० रिजवान अहमद खान, गुलाम मुस्तफा, सअनि राकेश कुमार सिंह एवं बिहार, लहेरी एवं सोहसराय थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

यह भी पढ़े

कोरोना ने दी दस्तक, रहे सतर्क और जागरूक :- डॉ. पंकज 

MP में एक्सप्रेस वे पर  बिहार एसटीएफ की गाड़ी पलटी :दो जवानों की मौत, चार घायल

बिहार के पटना में फूलों की वर्षा से पीएम मोदी का हुआ स्वागत

पहलगाम हमला मानवता पर प्रश्नचिन्ह – PM मोदी

सरकारी विद्यालयों में 31 मई को होगी अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!