वाराणसी में लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम मे स्व० अजीत गुप्ता जी स्मृति लीजेंड वेट्रेन्स क्रिकेट कप प्रतियोगिता आयोजित

वाराणसी में लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम मे स्व० अजीत गुप्ता जी स्मृति लीजेंड वेट्रेन्स क्रिकेट कप प्रतियोगिता आयोजित

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

दिनांक 16 मार्च को लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में 45 वर्ष के ऊपर के वरिष्ठ दिग्गज क्रिकेटरों के लिए आयोजित स्व० अजीत गुप्ता जी स्मृति लीजेंड वेट्रेन्स क्रिकेट कप प्रतियोगिता में कप्तान तारक लाहा की टीम ने रोमांचक मैच में विपक्षी कप्तान राजेश सिंह दोहरी की टीम को चार विकेट से हराया, आज टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान राजेश सिंह दोहरी की टीम 20 ओवरों के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक 44 रन विमल गिरी बनाए जिसमें 3 छक्का एवं 3 चौके लगाए, राजेश यादव ने 11 रन , विनोद शंकर यादव ने 10 रन , चंदन वर्मा ने मोना पाण्डेय ने 10 रन दो चौके ( रिटायर्ड हर्ट ) , चेतन ने 32 रन बनाए जिसमें 5 चौके लगाए अजय मिश्र ने 11 रन बनाए, जिसमें 2 चौके लगाए, तारक लाहा की टीम से गेंदबाजी करते हुए, डॉ ओ पी मिश्रा ने तीन विकेट लिए अगले मैच में डा ओ पी मिश्रा का गेंदबाजी में हैट्रिक चांस है।

बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तारक लाहा जी की टीम अंतिम ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर मैच को जीत लिया , जिसमें अजय पाठक ने नाट आउट 42 रन बनाए 4 चौके एक छक्का, शिव कुमार ने 30 रन 5 चौके, जयशंकर मिश्र ने तेज 25 रन 6 चौके,दिलीप वासवानी ने 20 रन चार चौके, दिनेश गुप्ता ने 11 रन एवं विवान चौरसिया ने 6 रन बनाए, राजेश दोहरी की टीम से गेंदबाजी करते हुए कलाम अली खान ने तीन विकेट लिए, राजेश यादव ने 2 विकेट लिए, चेतन एवं विनोद शंकर यादव ने ने एक विकेट लिया।

आज के मैच के मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से अजय पाठक एवं जयशंकर मिश्र को दिया गया, मैन ऑफ द सीरीज विमल गिरी को दिया गया, बेस्ट बोलर कलाम अली खान, डॉ ओ पी मिश्रा एवं बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार राजेश सिंह दोहरी को दिया गया, पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री श्याम लाल यादव,श्री विमल गिरी,श्री मोना पाण्डेय श्री प्रशांत गुप्ता ने जी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!