एसडीएम पिंडरा के खिलाफ वकीलों ने भरी हुंकार, डीएम का करेंगे घेराव

एसडीएम पिंडरा के खिलाफ वकीलों ने भरी हुंकार, डीएम का करेंगे घेराव

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

@ पिंडरा बार एसोसिएशन के समर्थन में उतरे कई जिले के अधिवक्ता,कार्रवाई नहीं हुई तो तेज होगा आंदोलन

@ आंदोलन को धार देने के लिए महापंचायत में अधिवक्ताओं ने रखे कई प्रस्ताव,बनी सहमति

(अधिवक्ताओं की महापंचायत)

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के प्रांगण में मंगलवार को पूर्वाहन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल की अध्यक्षता में हुई महापंचायत में एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा तथा एसडीएम न्यायिक प्रज्ञा सिंह के खिलाफ अधिवक्ताओं ने हुंकार भरी। इस दौरान अधिवक्ताओं ने चेतावनी दिया कि अगर आयुक्त और डीएमने इन दोनों अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई नहीं किया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे। महापंचायत में अधिवक्ताओं की ओर से कई मुद्दे उठाए गए,जिसमें क्रमशः अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट पर विचारार्थ बनाई गयी समिति की कार्यवाही तेजी से पूर्ण कराकर जल्द से जल्द लागू कराया जाए। मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों को न्यासी समिति लखनऊ में लम्बित भुगतान (मृत्युदावा) अविलम्ब दिया जाए।न्यायालयों में रिक्त राजस्व/न्यायिक अधिकारियों की पूर्ति (नियुक्ति) किया जाए। एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा के कार्यालय पर बुधवार से धरना दिया जाए। आगामी 05 मई से उपरोक्त दोनों अधिकारियों के खिलाफ प्रदेशव्यापी हड़ताल किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष को प्रदेश में व्याप्त राजस्व न्यायालयों के अनिमितता के सम्बन्ध में प्रस्ताव दिया जाए। जिससे उत्तर प्रदेश बार काउंसिल राजस्व न्यायालयों में व्याप्त अनिमिताओ को दूर करने हेतु आवश्यक कार्यवाही हो सके। प्रदेशव्यापी संर्घष समिति में प्रभु सिह अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी सोनभद्र,घनश्याम शर्मा अध्यक्ष जलालपुर बार एसोसिएशन अम्बेडकर नगर,सूर्यमणि यादव अध्यक्ष, तहसील बार एसोसिएशन शाहगंज जौनपुर, जगंबहादुर सिंह अध्यक्ष मडिहान मिर्जापुर,अमित कुमार सिंह महामंत्री तहसीलबार एसोसिएशन राजातालाब वाराणसी, सुशील कुमार श्रीवास्तव महामंत्री तहसीलबार एसोसिएशन आजमगढ,सुनील कुमार दूबे अध्यक्ष तहसीलबार एसोसिएशन मिर्जापुर के साथ कई अन्य जनपद व तहसील बार ऐसोसिएशन की सहभागगिता से गठन किया गया है। पंचायत के सफलता के समर्थन में एक दिवसीय ताला बन्दी प्रदेशव्यापी आगामी 06 मई से किया जाए। समस्याओं से लडने हेतु संघर्ष समिति की बैठक कर रणनिति बनाई जाए। अपने-अपने जनप्रतिनिधियों के आवास का घेराव किया जाए। 11- आगामी 06 मई को प्रदेश हडताल के उपरान्त जिलाधिकारी वाराणसी के कार्यालय पर प्रर्दशन व घेराव किया जाए। महापंचायत में इन सभी प्रस्तावों पर एक राय से सभी अधिवक्ताओं ने अपनी सहमति दी।

बताते चलें कि इन दोनों एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा अपने तानाशाही रवैये से जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सुर्खियो में हैं। अधिवक्ताओं पत्रकारों एवं आम जनमानस के साथ दुर्व्यवहार करना इनकी आदत बन चुकी है। सिसवा गांव निवासी एवं हिंदू संगठन नेता संजय दुबे बागी का आरोप है कि एसडीएम प्रतिभा मिश्रा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मुझे अपमानित कर रही हैं। इसी कड़ी का हिस्सा रहा है खड़खड़ी गांव निवासी किशन पांडे व बड़ागांव थाना क्षेत्र के बिसईपुर निवासी विपिन पांडे का मामला। जिन्हें न्याय देने की बजाय थाने में बंद करवा कर पिटवाने तथा न्याय देने के नाम पर कार्यालय से अपमानित कर भागने का।

महापंचायत का संचालन तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने किया। महापंचायत में बार काउंसिल इंडिया के सहसंयोजक श्रीनाथ त्रिपाठी,पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल यूपी एवं वर्तमान बार काउंसिल सदस्य हरिशंकर सिंह,विनोद पांडेय,अरुण त्रिपाठी, बृजेश मिश्रा,प्रेम प्रकाश गौतम,प्रदीप राय,धीरेन्द्र श्रीवास्तव,मुरलीधर सिंह,सुनील सिंह,अमृत सिंह,शिवपूजन सिंह,कमला प्रसाद मिश्रा, पंधारी यादव,जटाशंकर मिश्रा,श्रीनाथ गोंड l,प्रितराज माथुर सहित कई जनपदों से सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!