युवाओं की संस्था लियो क्लब ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
चलो जिंदगी देते है मुहिम के तहत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन – अमित सोनी
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा जिले के युवा खेल और शिक्षा के साथ विभिन्न क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं लियो क्लब छपरा टाउन के युवाओं की टीम स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है। आज सदर अस्पताल छपरा के रक्त कोष विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस संस्था के सदस्य हर वर्ष लगभग आठ बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करती है जिसमें संस्था के दस सदस्य साल में चार बार रक्तदान कर बिहार सरकार से पुरस्कृत भी हुए है।
लियो अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि जरूरत के दौरान क्लब के वाट्सअप ग्रुप में भेजी जाती है और जिस सदस्य का रक्त मरीज के ब्लड ग्रुप से मिलता है उनसे आग्रह कर रक्तदान भी कराया जाता है और रक्तदाताओं के डोनर कार्ड से भी उपलब्ध कराया जाता है, जिससे मरीजों के परिजनों को शुकून मिलता है। ये सेवा पूरी तरह से फ्री है।
आज इन्होंने ने किया रक्तदान लियो अध्यक्ष अमित सोनी, रक्तदान चेयरपर्सन अभिषेक गुप्ता, लायन गोविंद सोनी, अली अहमद, आशुतोष पाण्डेय, नितेश प्रताप, अंकित वर्मा, दीपक कुमार, दीपक पटेल, अविनाश कुमार, सर्वेश रंजन आदि ने रक्तदान किया
कार्यक्रम की जानकारी सचिव लायन मनीष कुमार मणि ने दी।
रक्तदान शिविर में लायन राखी गुप्ता, कुंवर जायसवाल, लियो चेयरपर्सन विकास गुप्ता, अमरेंद्र सिंह प्राचार्य ने उपस्थित हो कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
यह भी पढ़े
सीवान में हत्या के आरोपी और पुलिस में मुठभेड़:पुलिस को देख आरोपी ने की फायरिंग
बिहार के एक और इंजीनियर के ठिकानों पर छापा, निगरानी की टीम ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई
कुख्यात नक्सली उमेश यादव गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस कर रही थी तलाश
जमुई में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 411 किलो गांजा और 70 लाख कैश बरामद ; तीन तस्कर गिरफ्तार
गया में Bihar Police और STF की बड़ी कामयाबी, कुख्यात महिला नक्सली गिरफ्तार
सीवान: माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की मृत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च