लियो क्लब ऑफ छपरा टाउन ने रक्तदान शिविर का किया बृहद आयोजन
चलो जिंदगी देते है मुहिम के तहत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन – अमित सोनी
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

छपरा जिले के युवा खेल और शिक्षा के साथ विभिन्न क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं लियो क्लब छपरा टाउन के युवाओं की टीम स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है।
30 जनवरी को सदर अस्पताल छपरा के रक्त कोष विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें कुल 9 रक्त डोनट् हुआ। संस्था के सदस्य हर वर्ष लगभग आठ बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करती है जिसमें संस्था के दस सदस्य साल में चार बार रक्तदान कर बिहार सरकार से पुरस्कृत भी हुए है।
आईए मिल कर करते है रक्तदान किसी की मुस्कान बनते है
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने आज रक्त दान किया विशेष आभार लियो राहुल राज ,लियो ऋषिकेश, कबीर अहमद,लायन शिव कुमार शर्मा इत्यादि सदस्यगण मौजूद थे
इस आशय की जानकारी लायन अली अहमद ने दी।
यह भी पढ़े
देर रात्रि वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा गांधी चौक में पैदल गश्ती एवं ATM सुरक्षा का औचक निरीक्षण
एटीएम कार्ड हेराफेरी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

