महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य केंद्र में मनाया कुष्ठ रोग निवारण दिवस, कुष्ठ उन्मूलन की ली शपथ

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य केंद्र में मनाया कुष्ठ रोग निवारण दिवस, कुष्ठ उन्मूलन की ली शपथ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर मंगलवार को मशरक प्रखंड के अलग-अलग विभागों व सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली गयी। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के कर्मियों ने सम्मिलित रूप से कुष्ठ रोग और कुष्ठ रोगियों के प्रति शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया।

डॉ एस के विधार्थी के नेतृत्व में स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार , प्रमेन्द्र कुमार, प्रेम कुमार, नंदन कुमार सिंह समेत अन्य ने पांच तरह के प्रण लिए गए। कुष्ठ रोग जैसे बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें समावेत पहला संकल्प यह लिया गया कि कुष्ठरोग के प्रारंभिक लक्षण वाले रोगियों की पहचान कर उन्हें हर हालत में पीएचसी में जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

दूसरा शपथ इस बात के लिए ली गई कि कोई भी पास पड़ोस में रहने वाला वैसा कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति जिसका इलाज एमडीटी से हो चुका है। उसके साथ उठने, बैठने, खाने, पीने, घूमने आदि से परहेज नहीं करेंगे। तीसरा शपथ वैसे दिव्यांग कुष्ठरोगी जो चलने फिरने में असमर्थ है।

उनको सरकारी लाभ के साथ ही उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने में पूरी मदद करेंगे। चौथा शपथ इस बात के लिए लिया गया कि इस रोग से प्रभावित रोगी से समाजिक भेदभाव को दूर करने में सदा प्रयत्नशील रहेंगे। इसके साथ ही अंतिम शपथ यह लिया गया कि महात्मा गांधी के कुष्ठ मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए सदा ही प्रयत्नशील रहेंगे।

यह भी पढ़े

उद्घाटन मैच में गोपालगंज ने पूर्णिया को 112 से हराया

वाराणसी में पुलिस ने कारण बताए बिना ही शंकराचार्य महाराज को ज्ञानवापी जाने से रोका

राम मंदिर का निर्माण क्यों महत्त्वपूर्ण है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!