समस्तीपुर में शराब सिंडिकेट का भंडाफोड़: मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, हथियार और स्प्रिट बरामद

समस्तीपुर में शराब सिंडिकेट का भंडाफोड़: मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, हथियार और स्प्रिट बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

समस्तीपुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कुख्यात शराब सिंडिकेट संचालक नवीन सिंह गिरोह के सदस्य रूपेश चौधरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक किशोर भी शामिल है।

इनके पास से दो देसी पिस्टल, कारतूस और बड़ी मात्रा में स्प्रिट बरामद की गई है,गिरफ्तार बदमाशों में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी रूपेश चौधरी, कपूरीग्राम थाना क्षेत्र के बाढ़ी गांव निवासी अभिषेक उर्फ लक्ष्मी, फतेहपुर गांव निवासी विकास कुमार और एक किशोर सुमन सौरभ (निवासी कपूरीग्राम) शामिल हैं।

 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय पांडेय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी रूपेश चौधरी एक किशोर के साथ स्कूटी पर सवार होकर निकल रहा है। सूचना के आधार पर एनएच पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान रूपेश को रोका गया, जिसकी तलाशी में एक देसी पिस्टल और स्प्रिट बरामद हुई। वायरल तस्वीर से खुला राज एसपी ने बताया कि हाल ही में रूपेश की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह दो पिस्टल के साथ दिखाई दे रहा था।

 

पूछताछ में रूपेश ने बताया कि पिस्टल उसके साथी अभिषेक के पास है। इसके बाद पुलिस ने अभिषेक के घर छापेमारी की, जहां से विकास और सुमन सौरभ को भी गिरफ्तार किया गया। यहां से एक और पिस्टल बरामद की गई।पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह स्प्रिट से मिलावटी शराब तैयार करता था और उसका अवैध कारोबार करता था। रूपेश का संबंध कुख्यात शराब माफिया ननकी से भी बताया जा रहा है।

 

गिरोह का मकसद इलाके में दबदबा बनाना था, जिसके लिए ये हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें वायरल करते थे आरोपियों पर दर्ज हैं गंभीर मामले गिरफ्तार रूपेश चौधरी पर हत्या, लूट समेत कुल आठ गंभीर मामले मुसरीघरारी थाना में दर्ज हैं। वर्तमान में वह एक पुराने मामले में जमानत पर था। पुलिस अब कोर्ट से उसकी बेल रद्द करने की अनुशंसा करेगी।

 

वहीं गिरफ्तार किशोर को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जबकि अन्य तीनों को जेल भेज दिया गया है। एसपी संजय पांडेय ने कहा कि जिले में अपराध और अवैध शराब कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। जो भी इसमें शामिल होंगे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े

डकैती की साजिश रच रहे थे पांच अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा

लुटुआ जंगल से बरामद हुई एके-47 की 65 गोलियां, Bihar STF ने बड़ी साजिश को किया नाकाम

पटना में खाकी पर सख्त कार्रवाई.. दुष्कर्म पीड़िता की FIR न लिखने वाले थानेदार समेत 5 सस्पेंड

धर्म सम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज की जयंती पर विशेष 

नौतन में मृतिका के घर पहुंचे ई० प्रमोद मल्ल, परिजनों को दिया हर संभव मदद का भरोसा

जीरादेई में भाजपा का विधानसभा कार्यशाला का हुआ आयोजन

रुद्राभिषेक में लीन हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ, बेटियों के नेत्र-प्रशिक्षण की सराहना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!