बिहार जा रही 60 लाख की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बिहार जा रही 60 लाख की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

मूंगफली की बोरी के नीचे रखी थी अंग्रेजी शराब

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

मऊ पुलिस ने पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 60 लाख रुपए की मैकड्वेल और इंपीरियल ब्लू की अंग्रेजी शराब को बरामद किया। ये शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी।

पुलिस ने बताया कैसे हो रही थी शराब तस्करी,:

दक्षिण टोला थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी मऊ इलामारन जी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हरियाणा से ट्रक में भरकर गोरखपुर के रास्ते अंग्रेजी शराब को बिहार ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाल अनिल कुमार सिंह और पुलिस कर्मी मतलूपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आड़ ले कर ट्रक का इंतजार करने लगे। थोड़ी ही देर में गाजीपुर की तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस वालों को देखते ही ड्राइवर ट्रक ले कर भागने लगा।

 

पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान उसमें से मैकड्वेल ब्रांड की 750 मिली लीटर की 210 पेटियां, प्रत्येक पेटी में लगभग 12 बोतल और इंपीरियल ब्रांड की 180 मिली लीटर 564 पेटी, प्रत्येक पेटी में 48 बोतल शराब बरामद हुईं। इस तरह पुलिस ने 6672 लीटर शराब बरामद की।ये सभी पेटियां मूंगफली के बोरे के नीचे छुपा कर रखीं हुईं थीं।

 

गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर मनोज पुत्र स्वर्गीय सत्यवान सिंह निवासी जनपद पानीपत हरियाणा ने बताया कि वह यह काम बाबा उर्फ कमल और ट्रक मालिक मुहम्मद हनीफ पुत्र रईस खान थाना पकरिया नौगनवां जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश के लिए करता है। वह कई बार ऐसी शराब बिहार पहुंचा चुका है।

यह भी पढ़ें

देसी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

यूपी नंबर ‘मजिस्ट्रेट’ कार में ‘बड़े-बड़े’ लोग, प्रयागराज टू बेगूसराय वाया भोजपुर कनेक्शन जान हिली बिहार पुलिस

रितेश कुमार मिश्रा का दिघवारा  थानाध्यक्ष के रूप में हुई तैनाती

ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को राहत, सशर्त स्कूल ले जा सकेंगे बच्चे

बिहार में अप्रैल में भीषण गर्मी, तापमान 40 डिग्री के पार

बगौरा में अगलगी की घटना के बाद दुकानदार पीड़ता से मिले विधायक व्यास सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!