पूतना वध की कथा सुन भाव-विह्वल हुए श्रोता
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की बालापुर पंचायत के बीवी के बंगरा गांव में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथावाचिका स्नेहा प्रिया ने पूतना वध की रोमांचक कथा सुनाकर श्रोताओं कझ भाव-विह्वल कर दिया।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि ज्ञान मंच पर पहुंचे समाज सेवी डॉ अशरफ अली को महायज्ञ समिति की ओर से फूलमालाओं और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ अशरफ अली ने यज्ञ के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यज्ञ मन को निर्मल करता है।
इससे सुख,शांति और समृद्धि आती है। अधर्म को त्यागने और धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है। वहीं कथावाचिका स्नेहा प्रिया ने अपनी संगीतमय कथा के दौरान पूतना वध की रोचक कथा सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि पूतना कंस द्वारा भेजी गयी एक राक्षसी थी, जिसने श्रीकृष्ण को विषैला दूध पिलाकर मारने की कोशिश की थी।लेकिन कृष्ण की शक्ति के आगे वह असफल रही। पूतना का वध होने के बाद, उसे श्रीकृष्ण की माता का दर्जा प्राप्त हुआ, जिससे उसकी बुराई के बावजूद उसे सम्मान मिला।
पूतना वध की कथा के अनुसार श्रीकृष्ण के मामा कंस ने श्रीकृष्ण को मारने के लिए राक्षसी पूतना को भेजा था। पूतना सुंदर स्त्री का रूप धारण करके गोकुल पहुंची और कृष्ण को विषैला दूध पिलाने लगी। पूतना के स्तनपान कराने के दौरान, कृष्ण ने उसके प्राणों को खींचना शुरू कर दिया और पूतना का वध हो गया। इसप्रकार पूतना को मुक्ति मिल गयी।
उन्होंने कहा कि यह कथा सिखाती है कि भगवान की शक्ति और दया हर बुराई पर विजय प्राप्त करती है। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह महायज्ञ समिति अध्यक्ष मुन्ना यादव, कृष्णा साह, सुजीत शर्मा,राकेश यादव, सुनील सिंह, नागेंद्र यादव,संजय सिंह,विनोद यादव, मुकेश यादव, राजेश यादव,रामावतार सिंह, सतीशचंद्र सिंह, कपिलदेव शर्मा, दीपक साह,हरिशंकर साह,गुड्डू यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : बुद्ध पूर्णिमा पर बाबा महेन्द्र नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा आदेश, पटाखों और डीजे पर बैन
RSC स्कूल के संस्थापक की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
प्रत्येक वर्ष11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है