राष्ट्र निर्माण के कार्यों में जुटा है लिटेरा पब्लिक स्कूल : लेडी गवर्नर

राष्ट्र निर्माण के कार्यों में जुटा है लिटेरा पब्लिक स्कूल : लेडी गवर्नर

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow


बिहार की राजधानी पटना के मौजीपुर स्थित लिटेरा पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ स्थानीय पंचायत को गोद लेकर राष्ट्र निर्माण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। ये बातें लेडी गवर्नर रेशमा आरिफ ने स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। लेडी गवर्नर ने कहा कि पढ़ाई और शिक्षा का काम तो हर स्कूल करते हैं, लेकिन लिटेरा पब्लिक स्कूल में समय समय पर हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है। साथ ही जरूरतमंद और दिव्यांगों के लिए जरूरी सामग्री भी उपलब्ध कराता रहा है।

महिला इमदाद कमेटी बिहार,राजभवन के सहयोग से लिटेरा पब्लिक स्कूल के कैम्पस में आयोजित यह कार्यक्रम एक मेगा इवेंट्स के तौर पर प्रस्तुत किया गया था। इस कार्यक्रम में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, बुजूर्गों के लिए छड़ी, कमर दर्द से पीड़ित सीनियर सिटीजन के लिए कमर का मडिसीनल बेल्ट, पंचायत भर के लोगों के बीच सैकड़ों कम्बल,और गांवों के बच्चों के लिए मिक्शचर का पैकेट वितरित किये गए।


स्कूल प्रांगण में ही निशुल्क स्वास्थ्य शीविर का आयोजन किया गया था। जहां कई तरह की जांच और डाक्टरी परामर्श निःशुल्क दिया गया।
इसके साथ ही 60 वर्षों से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए आयुष्मान बनाने का काउंटर भी लगाया गया था। जहां लगभग 50 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।

कार्यक्रम का समापन स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। बच्चोंं द्वारा प्रस्तुत नृत्य और गीत ने वहां उपस्थित ग्रामीण दर्शकों का मन मोह लिया। भारी संख्या में गोद लिए पंचायतों से महिला और पुरूषों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।


कार्यक्रम का उद्घाटन लेडी गवर्नर ने दीप प्रज्वलित कर की। उनके साथ लिटेरा पब्लिक स्कूल समूह की एकेदमिक डाइरेक्टर ममता मेहरोत्रा, डाइरेक्टर श्रुति मेहरोत्रा आशुतोष मेहरोत्रा ज्वांइट डाइरेक्टर सृष्टि सहित महिला इमदाद कमेटी के पदाधिकारी, और स्कूल के कुछ शिक्षकगणों ने दीप प्रज्वलित किया। स्वागत भाषण श्रुति मेहरोत्रा ने किया। इस मौके पर स्कूल शिक्षक, छात्र,और गांव के प्रवुद्धजन उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!