बाल मेला व वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल

बाल मेला व वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

000
previous arrow
next arrow
000
000
previous arrow
next arrow

समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2025-26 के थीम- “हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा, निपुण बनेगा बिहार हमारा” अंतर्गत सपोर्ट टू प्री-प्राइमरी गतिविधि के तहत गुरुवार को जीरादेई बीईओ मुरारी कुमार के निर्देश में प्रखंडाधीन आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े सभी प्राथमिक व प्रारंभिक विद्यालयों में वार्षिक उत्सव, स्पोर्ट्स मीट, बाल मेला तथा शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन का किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों की टीम ने गीत, नृत्य, चित्रकला व विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन कर अभिभावकों व ग्रामीणों का दिल जीत लिया। इस दौरान संबंधित सभी विद्यालयों में मिष्ठान व भोजन की भी समुचित व्यवस्था की गई थी।

📝 नौनिहालों ने विभिन्न परिधानों में किया एकता का मंचन

कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय चंदौली मकतब के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत “हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा” एवं “निपुण बनेगा बिहार हमारा”- थीम ” नामक नाटक में नियमित विद्यालय आने के सकारात्मक परिणाम को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की। इसके साथ ही बच्चों ने विभिन्न राज्यों के परिधानों में मंच पर उतरकर “अनेकता में एकता” का सुंदर संदेश दिया।

📝 प्रतिभा की बरसात में भींगा संस्कृति और परंपरा का चोला

नया प्राथमिक विद्यालय बेदवालिया टोला में संस्कृति और परंपरा से जुड़ी प्रस्तुतियों में गणपति वंदना, बिहार का लोक नृत्य झिझिया एवं जाट-जतिन ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। बच्चों के थिरकते पांव , भाव-भंगिमाएं और अभिनय कला देखकर अभिभावक भाव-विभोर हो उठे और अपने मासूम बच्चों की प्रतिभा देखकर आश्चर्यचकित दिखाई दिए। इस दौरान नौनिहालों ने खुलकर मंच पर चहचहाया।

📝 नन्हें कदमों की उपलब्धियां का मना उत्सव

प्राथमिक विद्यालय चंदौली मकतब के प्रधान शिक्षक प्रेमचंद राम ने अपने संबोधन में कहा कि *”आज हम अपने नन्हे कदमों की उपलब्धियों का उत्सव मना रहे हैं। हमारे नन्हे सितारों ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और रचनात्मकता से यह सिद्ध कर दिया है कि भविष्य उज्ज्वल है।”

📝 अभिभावकों से संवाद व चुनौतियों पर चर्चा

इस अवसर पर प्रावि चंदौली मकतब, एनपीएस बेदवालिया टोला, प्रावि गजियापुर उर्दू, प्रावि चांदपाली उर्दू, उमवि गोंठी कन्या, उमवि बड़हुलिया, प्रावि खेम भटकन, प्रावि हरदोपट्टी, उमवि पुखरेड़ा, उमवि सिसहानी, आदर्श मवि जीरादेई सहित आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों ने अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित कर बच्चों की प्रगति, उनकी रुचि एवं सीखने की चुनौतियों पर चर्चा की। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों द्वारा किए गए प्रदर्शन को साझा करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

📝 शिक्षा में नई उर्जा संचार के लिए सकारात्मक पहल

यह पहल बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा में नई ऊर्जा लाने का अनूठा व सकारात्मक प्रयास है। साथ ही बच्चों के अंदर छिपी हुई अद्वितीय क्षमता, स्मार्ट सोच, टीमवर्क व लीडरशिप फीलिंग को उभारते हुए रेडी फॉर स्कूल के लिए तैयार करना है।

📝 इनके मार्गदर्शन में खूब चहके बच्चे

मौके पर प्रधानाध्यापक प्रेमचंद राम, मनोज शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, मनोज कुमार, संजीव कुमार बैठा, प्रमोद कुमार, मुन्ना राम, दूधनाथ राम सहित संबंधित सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, सेविका- सहायिका व बच्चों की भूमिका अग्रणी रही।

यह भी पढ़े

29 वीं पुण्यतिथि पर याद किए जाएंगे रामाशीष प्रसाद वर्मा

UGC के नए नियम पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

मोंटी कार्लो और लायंस क्लब ने संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जब रंग, मोती और मुस्कान बन गए आत्मसम्मान की आवाज़

अमनौर में फरार अभियुक्त के घर कुर्की-जब्ती, अपहरण व शादी के मामले में हुई कार्रवाई 

पुराना जर्जर भवन इतिहास बना, नए एसएनसीयू में संवर रही नवजातों की सांसें

सोशल मीडिया पर वारयल वीडियो के संबंध में पुलिस अधीक्षक, सिवान द्वारा की गई कार्रवाई, FIR दर्ज, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को ई-ऑफिस का दिया गया प्रशिक्षण

औरंगाबाद जीटी रोड पर हादसा: महिला दरोगा की ट्रक से कुचलकर मौत, सिपाही घायल

30 जनवरी को  मोतियाबिंद रोगियों का होगा फ्री में आपरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!