टाइनी टाट्स प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे सितारों को मिला मंच, झूमे दर्शक
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के मैरवा प्रखंड क्षेत्र के नई बाजार स्थित टाइनी टाट्स प्ले स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अरविंद पाठक, विनय प्रताप शाही, अभिषेक सिंह, श्रीकांत सिंह, शुभम पाठक, रिजवानुर्रहमान, निरमा कुमारी एवं स्कूल की प्राचार्या प्रीति सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
📝 भाई साथ है तो सब मुमकिन है, एकता का मंचन
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत “ओल्ड एज़ ड्रामा” एवं “मोबाइल फोन थीम ” नामक नाटक में मोबाइल के दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की। इसके साथ ही बच्चों ने विभिन्न राज्यों के परिधानों में मंच पर उतरकर “अनेकता में एकता” का सुंदर संदेश दिया।
📝 प्रतिभा की बरसात में भींगा संस्कृति और परंपरा का चोला
संस्कृति और परंपरा से जुड़ी प्रस्तुतियों में गणपति वंदना, बिहार का लोक नृत्य झिझिया एवं जाट-जतिन ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। बच्चों के थिरकते पांव , भाव-भंगिमाएं और अभिनय कला देखकर अभिभावक भाव-विभोर हो उठे और अपने मासूम बच्चों की प्रतिभा देखकर आश्चर्यचकित दिखाई दिए।
📝 नन्हें कदमों की उपलब्धियां का मना उत्सव
विद्यालय की प्राचार्या प्रीति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि *”“आज हम अपने नन्हे कदमों की उपलब्धियों का उत्सव मना रहे हैं। हमारे नन्हे सितारों ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और रचनात्मकता से यह सिद्ध कर दिया है कि भविष्य उज्ज्वल है।””
यह भी पढ़े
फाइलों की धूल से निकलकर पर्दे पर गूंजेगा सच— फिल्म ‘सागवान’ में दिखेगा अंधविश्वास का खौफनाक चेहरा!
लायंस क्लब छपरा ने महर्षि बाबा लाल दास वेद विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के बीच किया कंबल वितरण
चांदी के बुद्ध मूर्ति को विधायक ने किया अवलोकन
पिकनिक एक आयोजन नहीं,बल्कि साथ होने का एहसास है
संपूर्ण सोशल मीडिया खुजलाहट से व्याकुल है,क्यों?


