लूटकांड का खुलासा : दो अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क:
बिहारशरीफ. कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआतर पुल के पास बीते 2 सितम्बर को हुई लूटकांड की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में सुलझा लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया ई-रिक्शा एवं मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार ग्राम काको बिगहा, थाना दीपनगर निवासी संजीत कुमार (उम्र 18 वर्ष, पिता अनुष कुमार) से उस समय अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ई-रिक्शा तथा उसका मोबाइल फोन छीन लिया जब वह महुआतर पुल से गुजर रहा था.
घटना के बाद कल्याणबिगहा थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-02, बिहारशरीफ) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया. इस टीम ने डीआईयू नालंदा की तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूटकांड में शामिल दोनों अपराधियों को दबोच लिया.
गिरफ्तार अपराधियों में जय राम कुमार, पिता मंगल राम, थाना कल्याण बिगहा, प्रेम कुमार उर्फ टेनी, पिता अरविंद पासवान, पटेल मैरिज हॉल के पास, थाना हरनौत शामिल है.गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया ई-रिक्शा एवं मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार, दोनों अपराधियों ने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और उनके खुलासे के आधार पर अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.
छापेमारी टीम में कल्याण बिगहा थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी, थानाध्यक्ष नूरसराय रजनीश कुमार, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, सअनि नन्द किशोर मंडल, धनंजय कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे.
यह भी पढ़े
चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
गुजरात के पावागढ़ शक्तिपीठ में रोपवे का तार टूटने से 6 लोगों की मौत
मोदी और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे- ट्रंप
ट्रंप के बदलते बयान का क्या रहस्य है?