मशरक में समारोह पूर्वक मनायी गयी भगवान परशुराम की जयन्ती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखण्ड क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ अवस्थित ऋषभ रेस्टोरेंट के सभागार में पं राजीव पाठक की अध्यक्षता में भगवान विष्णु के छठे अवतार धर्म व नीति की प्रतिमूर्ति भगवान श्री परशुराम की जयंती मनाई गई। मंच संचालन चुनमुन बाबा और पं प्रिंस मौनस ने किया।भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आचार्य हरेराम शास्त्री एवं आचार्य पंडित धीरज तिवारी ने कहा कि भगवान परशुराम अन्याय अनीति के संहारक के रूप में अवतरित हुए ।
सभी की सुरक्षा के साथ धर्म की स्थापना के लिए अपने उग्र रूप का कई बार उपयोग किया।अधर्म के विरुद्ध युद्ध के ध्वज वाहक हैं भगवान परशुराम जी!भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी के चरणों में मैं शीश नवाकर नमन करता हूँ। आज मशरक में भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार प्रदेश के स्वस्थ मंत्री मंगल पाण्डेय एवं सतीश चंद्र दुबे कोयल एव खनन राज्य मंत्री अन्य ब्राह्मण समाज से जुड़े राजनीतीज्ञ एवं प्रबुद्ध समाजसेवी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि परशुराम जी ने शिक्षा के साथ-साथ शस्त्र विद्या में भी राष्ट्र को समृद्ध किया है तथा उनका जीवन हमें यह संदेश देता है कि ज्ञान और बल का संतुलन समाज को सही दिशा देता है।
यह संतुलन आज भारत की आवश्यकता है। उन्होंने आजीवन अन्याय के विरुद्ध युद्ध किया और सिद्ध किया कि शक्ति का उपयोग तभी करना चाहिए जब उसका उद्देश्य न्याय और जनकल्याण हो।मेरा युवाओं से आग्रह है कि अपने भीतर छिपे हुए परशुराम जी को पहचानें। हमें भी आधुनिक ज्ञान और तकनीक के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक शक्ति को सशक्त करना होगा।
वहीं गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह, मृत्युंजय तिवारी प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल,सुधांशु रंजन वरीय नेता,राष्ट्रीय जनता दल,विनोद तिवारी, प्रखण्ड जीरादेई (सिवान),भाजपा नेता अजीत सिंह, जितेंद्र तिवारी, हरेराम शास्त्री, नंदन बाबा, राजीव तिवारी,सरपंच सुबोध तिवारी, जन्मेजय बाबा, डॉ अनूप तिवारी, डॉ ललन पाठक समेत अन्य भी मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : जनता दरबार का हुआ आयोजन
253 ली0 देशी/विदेशी शराब के साथ 04 गिरफ्तार
गया में गैंगस्टर का खुलासा, हथियार पहुंचाकर खड़ा कर रहे थे नेटवर्क, पुलिस ने 5 को दबोचा
मिस्टर, मिस और मिसेज बिहार फैशनईस्टा 2025 का पहला ऑडिशन संपन्न
क्या मुसलमानों की भी होगी जातिवार गणना?
राजद ने पूर्व सांसद स्व डॉ मो शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि पर किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
क्या मुसलमानों की भी होगी जातिवार गणना?
मीडिया व मनोरंजन उद्योग 100 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज कर सकता है- मुकेश अंबानी