सतुआन पर्व 14 अप्रैल को मनाया जायेगा।
श्री नारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, (बिहार)।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के सभी प्रखंडो सहित दारौंदा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रो में 14 अप्रैल सोमवार को सतुआन का पर्व मनाया जाएगा।
बगौरा निवासी आचार्य श्री जीतेन्द्रनाथ पाण्डेय ने बताया कि 13 अप्रैल को सूर्य का मीन राशि से मेष राशि में रात्रि में प्रवेश हो रहा है अतः दूसरे दिन 14 अप्रैल को सूर्योदय उपरांत संक्रांति का पुण्य काल होगा तथा खरमास समाप्त हो जाएग। इसलिए “सतुआन” का पवित्र पर्व 14 अप्रैल को मनाई जाएगी।
इसमें काशी, गंगा, हरिद्वार तीर्थ में स्नान करने का विधान हैं।
इस दिन लोंग अपने देवी देवता को सत्तू, आम का टीकोला तथा मिट्टी के घड़े में पानी रखकर भोग लगाते हैं, फिर प्रसाद के रूप में घर के सभी सदस्य सत्तू और चटनी खाते हैं।
जो लोग इस दिन सत्तू, पंखा और जलपूर्ण घट का यानि मिट्टी के घड़ा में जल भरकर दान करते हैं, उनके समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।
खरमास समाप्ति के बाद मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं।